पानीपत। माफिया अतीक अहमद और अशरफ मर्डर केस में यूपी पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद अब हरियाणा की पानीपत पुलिस भी अलर्ट हो गई है। कैदियों को पूरी सुरक्षा दी जा रही है। कैदियों को ले जाने वाली गाड़ी के आसपास पुलिस के जवान हर समय मुस्तैद रहते हैं। कैदियों की गाड़ी के पास किसी भी शख्स को फटकने भी नहीं दिया जाता।
अदालत में पेशी के समय पानीपत पुलिस के आधा दर्जन जवान कैदियों से भरी वेन के आसपास तैनात रहते हैं। ताकि कोई भी वारदात ना हो सके। जेल से निकलने के बाद अपने गंतव्य तक पहुंचने पर कहीं भी गाड़ी को नहीं रोका जाता। अगर इमरजेंसी में अगर कहीं रोका जाता है। तो सरकारी दफ्तर में ही कैदियों को वॉशरूम या अन्य चीज कराई जाती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पानीपत जेल से रोजाना इलाज के लिए दर्जनों कैदी सिविल हॉस्पिटल आते-जाते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन पर होती है। लेकिन, पानीपत पुलिस यूपी पुलिस की तरह कोई चूक नहीं करना चाहती। इसलिए आसपास जवान तैनात कर दिए जाते हैं, जो साए की तरह गाड़ी के साथ और कैदियों के आस-पास रहते हैं। गाड़ी के आसपास परिंदा भी पर नहीं मार सकता।
पानीपत जेल से कैदियों को लेकर आए अधिकारी हेमचंद कुमार ने बताया कि जब से यूपी में वारदात हुई है। तब से कैदियों की सुरक्षा अधिकारियों के कहने पर और भी बढ़ा दी गई है। कैदियों की गाड़ी के आसपास किसी को खड़ा होने नहीं दिया जाता। यहां तक कि अगर परिजन भी गाड़ी के आसपास आना चाहते हैं तो उन्हें भी रोक दिया जाता है। क्योंकि कैदियों की सुरक्षा की बात है।
कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारा
भाजपा सीईसी की बैठक में पीएम मोदी ने झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर किया विचार-मंथन
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
Daily Horoscope