• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ट्राली चोर सहित चोरी की ट्राली खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार

Trolley thief and scrap dealer who bought stolen trolley arrested - Panipat News in Hindi

1 गैस कटर,1 सिलेंडर, 2 टायर,1 धुर्रा व 42 हजार रूपए बरामद
पानीपत।
सीआईए टू पुलिस टीम ने तहसील कैंप के प्रकाश नगर में प्लाट से ट्राली चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा ट्राली खरीदने वाले आरोपी कबाड़ी को गिरफ्तार किया। सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम को शनिवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली कि बरसत रोड पर नूरवाला के पास संदिग्ध किस्म का एक युवक घूम रहा है।

पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान गुलशन उर्फ सोनू पुत्र बूटाराम निवासी सैदपुर करनाल के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने 15 जुलाई को तहसील कैंप के प्रकाश नगर में प्लाट से एक ट्राली चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। ट्राली चोरी की उक्त वारदात बारे थाना तहसील कैंप में रहीस खान पुत्र यासीन निवासी प्रकाश नगर तहसील की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने चोरीशुदा ट्राली बिंझौल गांव के पास स्थित कबाड़ी की दुकान पर कपिल कबाड़ी को 45 हजार रूपए में बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो उसने ट्राली चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपी गुलशन उर्फ सोनू की निशानदेही पर आरोपी कपिल कबाड़ी निवासी शास्त्री कॉलोनी को गोहाना रोड से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी कपिल कबाड़ी ने पुलिस को बताया उसने चोरीशुदा ट्राली को कटवाकर लोहा बेच दिया।

आरोपी कबाड़ी के कब्जे से एक गैस कटर, एक सिलेंडर व चोरीशुदा ट्राली के बचे पार्ट 2 पहिये व एक धुर्रा बरामद किया। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी गुलशन उर्फ सोनू ने चोरीशुदा ट्राली बेचकर हासिल की नगदी में से 3 हजार रूपए खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे बचे 42 हजार रूपए बरामद कर पूछताछ के बाद रविवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

ये है मामला

थाना तहसील कैंप में रहीस खान पुत्र यासीन निवासी प्रकाश नगर तहसील कंपनी कैंप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह पहले रेता, बजरी का काम करता था। उसने अपने घर के साथ लगते प्लाट में अपनी दो पहिया ट्राली खड़ी की थी। 15 जुलाई को अज्ञात चोर ट्राली को चोरी कर ले गए। थाना तहसील कैंप में रहीस की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान में धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Trolley thief and scrap dealer who bought stolen trolley arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: trolley thief, scrap dealer, who bought stolen, trolley arrested, crime news in hindi, crime news, panipat news, panipat news in hindi, real time panipat city news, real time news, panipat news khas khabar, panipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved