• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पिस्तौल से 15 रौंद फायरिंग मामले में आठवें आरोपी को पुलिस ने मिर्जापुर से किया गिरफ्तार

Police arrested the eighth accused from Mirzapur in the case of firing 15 rounds from a pistol - Panipat News in Hindi

पानीपत। सरनाई में युवक पर पिस्तौल से जानलेवा हमला करने मामले में फरार चल रहे आठवें आरोपी को सीआईए टू पुलिस ने यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया।वारदात में प्रयुक्त एक देसी पिस्तौल बरामद।गढ सरनाई गांव में 25 जून को बाइक से घर लोट रहे करनाल के हरिसिंहपुरा गांव निवासी युवक पर पिस्तौल से 15 रौंद फायरिंग कर जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम देने मामले में फरार चल रहे आठवें आरोपी को सीआईए टू पुलिस ने यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान आदित्य उर्फ मन्नू निवासी मिर्जापुर सहारनपुर यूपी के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले पहले पकड़े जा चुके अपने साथी आरोपी लक्ष्य व निखिल निवासी गौंदर करनाल, अंकित निवासी भगवानपुर सहारनपुर यूपी, मोहित व गौरव निवासी गौंदर, विजय निवासी सगा करनाल व वारदात में प्रयुक्त अवैध हथियार सप्लायर विशांत उर्फ काला निवासी सनौली के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
आरोपी आदित्य उर्फ मन्नू के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद कर पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके उक्त 7 आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 2 बाइक व 1 देसी पिस्तौल बरामद कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा जा चुका है।आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि अमेरिका में रह रहे करनाल के पूंडरी निवासी बिंद्र बाक्सर ने उनको शुभम की हत्या की सुपारी दी थी।

पूंडरी गांव निवासी आरोपी सावन व लक्ष्य ने गांव हरिसिंहपुरा निवासी अपने नाबालिग दोस्त वीरेंद्र की हत्या का बदला लेने की बात अमेरिका में रह रहे अपने दोस्त पूडरी निवासी बिंद्र बाक्सर से की। उसने वीरेंद्र के हत्यारोपी शुभम की हत्या करवाने के लिए करनाल के गौंदर निवासी आरोपी लक्ष्य को सुपारी दे दी।


ये है मामला

थाना सेक्टर 13/17 में सुमन पत्नी बिजेंद्र निवासी हरिसिंहपुरा करनाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके बड़े बेट शुभम के हाथ से करीब 3 साल पहले झगड़े में गांव के वीरेंद्र पुत्र शीलू की मौत हो गई थी। मामले में शुभम जेल से जमानत पर आया हुआ है। 25 जून को शुभम लाईसेंस बनवाने के लिए बाइक से घरौंडा गया था। शाम करीब 5:40 बजे पूंडरी निवासी दोस्त अर्जुन को उसके गांव में छोड़कर बुलेट बाइक से घर लोट रहा था। गढ़सरनाई गांव की पंचायती जमीन टी प्वांट के पास पहुंचा तो शुभम पर अज्ञात पांच छह बदमाशों ने पिस्तौल से गोली चला दी। शुभम को एक गोली बाजू व दूसरी कुल्हे पर लगी। गोली लगने के बाद शुभम वही पर गिर गया। आस पास के लोग शुभम को इलाज के लिए पानीपत सिविल अस्पताल लेकर गए।

वीरेंद्र का चाचा व मां सीमा उन्हें धमकी देते थे की मौत का बदला मौत होगा, शुभम को जिंदा नही छोड़ेंगे। उन्हें पूरा शक है कि शुभम पर मनोज व उसकी भाभी सीमा ने रंजीश रखते हुए हमला कराया है।
थाना सेक्टर 13/17 में सुमन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Police arrested the eighth accused from Mirzapur in the case of firing 15 rounds from a pistol
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: police arrested, eighth accused, mirzapur, case of firing, from a pistol, panipat, crime news in hindi, crime news, panipat news, panipat news in hindi, real time panipat city news, real time news, panipat news khas khabar, panipat news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved