• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अस्पताल में हो रही थी लिंग जांच, अल्ट्रासाउंड मशीन सील

Getting gender check into the hospital, sealed ultrasound machine - Panipat News in Hindi

पानीपत। जींद व पानीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नारायण सिंह पार्क कॉलोनी में हाली पार्क के सामने गीता अस्पताल पर छापा मारकर लिंग जांच का भंडाफोड़ किया है। दोनों जिलों की टीम ने अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन सील कर दी है। अस्पताल में लिंग जांच के लिए एक-एक लाख रुपए देना तय किया गया था। दोनों डिकॉय ने 40 हजार रुपए पहले दे दिए थे। जींद स्वास्थ्य विभाग ने डिकॉय के कपड़ों में हिडन कैमरा भी लगाया था। पुलिस ने अस्पताल से अल्ट्रासाउंड करवाने वाले दो बिचौलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक के पास 40 हजार रुपए बरामद किए हैं। विभाग के अनुसार अस्पताल में बिचौलिये आरएमपी डॉक्टर व एक मेडिकल स्टोर संचालक के सहयोग से अल्ट्रासाउंड होते थे और वे नजदीकी रिश्तेदार भी थे। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने एक-एक लाख रुपए में लिंग जांच के आरोपों को सिरे से नकारा है और सामान्य अल्ट्रासाउंड कराने की बात कही है। पुलिस ने इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जींद की स्वास्थ्य विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव जलालपुर, जींद निवासी संदीप का गांव ललीतखेड़ा में रोहिला मेडिकल स्टोर है और वह लिंग जांच भी कराता है। जींद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपने दो डिकोय संदीप के पास भेजे। संदीप ने लिंग जांच करवाने की एवज में प्रति केस एक-एक लाख रुपए की डिमांड की। डिकॉय ने 40 हजार रुपए होने की बात कही तो संदीप ने 1.60 हजार रुपए बाद में देने को कहा। संदीप दोनों को पानीपत ले गया और अपनी बुआ के लडक़े नरेंद्र को फोन कर गीता अस्पताल बुलाया। नरेंद्र मूलरूप से गांव रमाणा-रमाणी, कैथल निवासी है और वह हाल में भारत नगर पानीपत में रहता है और काबड़ी रोड पर आरएमपी डॉक्टर के तौर पर क्लीनिक चलाता है।
हाली पार्क स्थित गीता अस्पताल पहुंचने पर संदीप ने 40 हजार रुपए नरेंद्र को थमाए और वहां से निकलने की बात कही। नरेंद्र ने दोनों डिकॉय को डॉक्टर से मिलवाया और अल्ट्रासाउंड करने की बात कही। नरेंद्र अस्पताल से बाहर निकलने लगा तो पुलिस के साथ पहुंची जींद व पानीपत के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 40 हजार रुपए बरामद हुए। जींद स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रभुदयाल, डॉ. नरेंद्र अत्री, डॉ. ऊषा जटान, पानीपत डिप्टी सीएमओ डॉ. सुधीर बतरा व डॉ. शालिनी मेहता पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे और रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी। कई घंटे तक चली जांच के बाद देर शाम टीम ने अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन सील कर दी।

पानीपत के डिप्टी सीएमओ डॉ. सुधीर बतरा ने बताया कि जींद के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सूचना दी थी कि हॉली कॉलोनी के पास स्थित गीता अस्पताल में लिंग जांच का कार्य किया जा रहा है। पकड़े गए एक आरोपी के पास से 40 हजार रुपए बरामद किए हैं। जांच के बाद अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन सील कर दी है। फिलहाल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।



अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Getting gender check into the hospital, sealed ultrasound machine
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gender, check, geeta hospital, sealed, ultrasound, machine, crime news in hindi, crime news, panipat news, panipat news in hindi, real time panipat city news, real time news, panipat news khas khabar, panipat news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved