पंचकूला। ताऊ देवीलाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चैंप्स क्रिकेट अकादमी ने एस.डब्ल.यू.एस. क्रिकेट अकादमी को 36 रन से हराकर फर्स्ट बाबा बालक नाथ क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में जीत दर्ज की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुकाबले में चैंप्स क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 141 रन बनाए। जिसमें विवान ने 49 रनों की पारी खेली। एसडब्लयूएस क्रिकेट अकादमी की तरफ से गौरवित ने 36 रन देकर 3 विकेट व आदित्य ने 3 विकेट झटके। जवाब में एसडब्लयूएस क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 29.1 ओवर में 105 रनों पर ही सिमट गई। जिसमें व्योम चौधरी ने सबसे अधिक 42 रन बनाए।
विजेता टीम की तरफ से वर्तेश ने 20 रन देकर 2 विकेट तथा विवान ने 1 विकेट झटके। विेजेता टीम की विवान गर्ग मैन ऑफ द मैच बने। विवान ने बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए एक विकेट झटका।
दूसरे मैच में नरेन्द्र वालिया क्रिकेट अकादमी ने सीडबल्यूएन अकादमी को 2 विकेट से पराजित किया। सीडबल्यूएन ने अकादमी पहले खेलते हुए 30 ओवर में 3 विकेट के नुक्सान पर 147 रन बनाए। जिसमें रिशान ने 55 रन व संभव ने 36 रनों की पारी खेली। जवाब में नरेन्द्र वालिया क्रिकेट अकादमी की टीम 25.2 ओवर में 8 विकेट के नुक्सान पर 148 रन बनाए। जिसमें अभयजोत ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली।
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
एशियाई खेल : रोहन बोपन्ना, रुतुजा भोसले ने मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता
ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं विश्व कप टीम में रहूंगा: अश्विन
Daily Horoscope