• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हाई-फ्लायर पवन सहरावत का शानदार प्रदर्शन, तेलुगू टाइटंस और यू मुंबा ने 45-45 से टाई के साथ सीजन को कहा अलविदा

Brilliant performance by high-flyer Pawan Sehrawat, Telugu Titans and U Mumba bid goodbye to the season with a 45-45 tie - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। अंतिम सेकेंडों में हाई-फ्लायर पवन सहरावत के सुपर रेड की बदौलत तेलुगू टाइटंस ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन में यू मुंबा को अंक बांटने के लिए मजबूर कर दिया। पवन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टाइटंस ने मंगलवार को यहां ताऊ देवीलाल इंडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन के 130 वें मैच में मुंबा की टीम को 45-45 से टाई पर रोक दिया। इसके साथ ही दोनों टीमों को टाई के साथ इस सीजन को अलविदा कहना पड़ा। तेलुगू टाइटंस के लिए पवन ने 14 और रोबिन चौधरी ने छह प्वॉइंट बटोरे जबकि यू मुंबा के लिए गुमान सिंह ने आठ और आमिरमोहम्मद जफरदानेश ने 11 अंक लिए। यू मुंबा ने 22 मैचों में, छह जीत, 13 हार और तीन टाई के बाद 45 अंक लेकर इस सीजन को अलविदा कहा। वहीं, तेलुगू टाइटंस ने 22 मैचों में दो जीत, 19 हार और एक टाई के बाद 21 अंक लेकर इस सीजन का समापन किया। दोनों टीमें के बीत यह टाई इस सीजन का 11वां टाई था।
मुकाबले की शुरुआत में हाई-फ्लायर पवन सहरावत डैश कर दिए गए और यू मुंबा ने पहले पांच मिनट के खेल में 5-3 की बढ़त बना ली। लेकिन पवन जल्द ही रावाइव कर लिए गए और तेलुगू टाइटंस ने 5-5 की बराबरी हासिल कर ली। मुकाबले के छठे मिनट में पवन ने फिर से सुपर रेड लगाकर टाइटंस की टीम को आगे कर दिया। यू मुंबा ने इसके बाद लगातार प्वॉइंट लेते हुए पहले 10 मिनट के खेल में 11-7 से खुद को आगे कर लिया।
इसी बीच, पवन ने फिर सुपर रेड लगा दी और फिर अगली ही मिनट में यू मुंबा की टीम ऑल आउट हो गई। मुंबा को ऑल आउट करने के बाद तेलुगू टाइटंस ने 13-12 का स्कोर कर लिया। इसके बाद एक समय दोनों टीमें 16-16 की बराबरी पर आ चुकी थी और फिर तेलुगू ने 19-16 का स्कोर कर लिया। लेकिन यू मुंबा ने फिर वापसी करते हुए हाफ टाइम तक मुकाबले को 19-19 की बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद जफदानेश ने सुपर रेड लगाकर यू मुंबा को अंक और दिला दिए। इसके बाद मुंबा ने तेलुगू टाइटंस को ऑल आउट कर दिया और स्कोर को 26-20 तक पहुंचा दिया।
मुंबा ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार प्वॉइंट लेना जारी रखा। 27वें मिनट तक मुंबा के पास नौ प्वॉइंट की लीड हो चुकी थी। इसी बीच, शंकर गदई ने दो प्वॉइंट की सुपर रेड के साथ तेलुगू टाइटंस को ऑल आउट होने से बचा लिया। मुकाबले के 30वें मिनट में पवन सहरावत ने अपना 13वां सुपर-10 पूरा कर लिया। टाइटंस ने इसके बाद वापसी करनी शुरू कर दी क्योंकि 30वें मिनट तक यू मुंबा के पास केवल पांच प्वॉइंट की लीड रह गई थी और स्कोर 32-27 का था। इसी बीच, तेलुगू टाइटंस ने यू मुंबा को ऑल आउट कर दिया और इससे मुंबा की लीड घटकर केवल दो प्वॉइंट की रह गई। 32वें मिनट में गुमान सिंह टैकल कर लिए गए और तेलुगू टाइटंस ने स्कोर को 32-32 से बराबरी पर ला दिया।
पवन ने अगली ही रेड में एक प्वॉइंट लेकर इस सीजन में अपने 200 रेड प्वॉइंट पूरे कर लिए। मैच के 35वें मिनट तक यू मुंबा के पास तीन प्वॉइंट की लीड थी और स्कोर 38-35 का था। अगले ही रेड में हैदरअली इकरामी ने तीन प्वॉइंट की सुपर रेड के साथ तेलुगू टाइटंस का सफाया कर दिया और उसे ऑल आउट भी कर दिया। इसके साथ ही मुंबा की टीम ने 44-35 की शानदार बढ़त बना ली। लेकिन अंतिम मिनट में मुंबा के तीन डिफेंडर्स सेल्फ आउट हो गए और पवन के इस रेड में तेलुगू टाइटंस को चार प्वॉइंट दिला दिए।
मुंबा के पास अब सिर्फ दो प्वॉइंट की ही लीड बची थी और उसका केवल एक ही खिलाड़ी मैट पर बचा था। अंतिम सेकेंड में जफरदानेश आउट हो गए और तेलुगू टाइटंस को तीन अंक मिल गए। इसके साथ ही तेलुगू टाइटंस ने यू मुंबा को 45-45 से टाई पर रोक दिया और उन्हें अंक बांटने के लिए मजबूर होना पड़ा। दोनों टीमों ने इसके साथ ही टाई के साथ इस सीजन को अलविदा कहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Brilliant performance by high-flyer Pawan Sehrawat, Telugu Titans and U Mumba bid goodbye to the season with a 45-45 tie
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panchkula, high-flyer, pawan sehrawat, super raid, telugu titans, u mumba, pro kabaddi league, pkl, tie, tau devi lal indoor stadium, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved