पंचकूला। आम आदमी पार्टी की जिला पंचकूला इकाई ने बीएसएफ के जवान को नौकरी से निकाले जाने के मामले के काफी चिंताजनक बताया है। पार्टी के जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा ने कहा कि भाजपा के राज में अब देश के अद्र्धसैनिक बलों में भी राजनीति होने लगी है। अधिकारी अपने जवान तेजबहादुर की ओर से दिखाए गए सच को स्वीकार करने की बजाय उसे नौकरी से बाहर कर अपनी बौखलाहट का प्रमाण दे रहे हैं। यह एक तरह से सच की आवाज को बुरी तरह से दबाने का प्रयास है, जबकि हकीकत को न तो बदला जा सकता है और न ही झुठलाया जा सकता है।
सोमवार को जारी एक ब्यान में पार्टी के जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा ने कहा कि देश के वीर जवान घर परिवार से दूर रहते हुए अपनी जान पर खेल कर देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। ऐसे में उन्हें दिए जाने वाला भोजन ही अगर सही नहीं होगा तो फिर उनका हौंसला तो कमजोर होगा ही। उन्होंने कहा कि तेज बहादुर ने क्या गलत किया। उसने अपने अधिकारियों व देश के लोगों को सच से सामना कराया कि देश के जवानों के साथ उनकी ही पलाटुन में किस तरह से व्यवहार किया जाता है, उन्हें अच्छा खाना तक नसीब नहीं होता।
उन्होंने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पूरी सरकार देश में से जीरो प्रतिशत भ्रष्टाचार बर्दाश्त करने की बात करती हैं तो फिर दूसरी ओर तेज बहादुर की ओर से दिखाए गए आइने को देख कर भी खामोश हैं? यह उनका दोहरा मानदंड नहीं तो और क्या है? जबकि सरकार को इस मामले में दखलअंदाजी कर इसकी जांच किसी अन्य से करवाई जानी चाहिए थी। सेना के अधिकारी अपने यहां के भ्रष्टाचार को भला क्यों स्वीकार करेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप कर तेज बहादुर की बर्खास्तगी रद्द किए जाने की मांग की है।
भारत में निवेश करना लाभदायक : पीएम मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल की राष्ट्रपति पुतिन ने की तारीफ
हेमंत सरकार के नए मंत्रियों में राधाकृष्ण सबसे बुजुर्ग और शिल्पी नेहा तिर्की सबसे युवा चेहरा
बांग्लादेश में शेख हसीना के भाषणों पर क्यों लगा प्रतिबंध ?
Daily Horoscope