• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंचकूला में सौंदर्यकरण के कार्य का सेक्टर-7-8-17-18 चौक से शुभारंभ

Work of beautification in Panchkula sector-7-8-17-18 from Chowk - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने शहर के 9 राउंड अबॉउटस चौकों के सौंदर्यकरण के कार्य का सेक्टर-7-8-17-18 चौक से शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम पंचकूला प्रशासक राजेश जोगपाल ने की।

ज्ञानचंद गुप्ता ने शहर के 9 राउंड अबॉउटस चौकों के सौंदर्यकरण का कार्य नारियल फोड़ कर आरंभ किया। इस मौके पर जिला भाजपा प्रधान दीपक शर्मा, भाजपा के पूर्व प्रधान एवं लोक निर्माण में तकनीकि सलाहकार विशाल सेठ, जिला भाजपा महामंत्री हरेंद्र मलिक, युवा मोर्चा के प्रधान योगेंद्र शर्मा, पूर्व डिप्टी मेयर सुनील तलवार, पूर्व पार्षद सीबी गोयल सहित काफी संख्या में विभिन्न सेक्टरों की रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि व सेक्टरवासी भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि आरंभ से ही उनका लक्ष्य रहा है कि शहर को साफ सुथरा, सुंदर व ग्रीन बनाया जाए और इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहा है, जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि ढाई करोड़ रुपये की लागत से 9 राउड अबॅाउटस का सौंदर्यकरण आधुनिक तकनीकि से किया जाएगा। आस्ट्रेलिया और अन्य देशों की दर्ज पर शहर के साथ सडक़ों का सौंदर्यकरण किया जाएगा और यह कार्य आज आरं भ किया जा चुका है। इसके साथ साथ शहर के 6 प्रवेश द्वारों का भी सौंदर्यकरण किया जा रहा है। जब हरियाणा के मुख्यमंत्री पंचकूला शहर आए थे तो उन्होंने दस करोड़ रुपये की राशि शहर के विकास कार्यों के लिए मुहैया करवाई थी, जिसमें से ढ़ाई करोड़ रुपये की राशि शहर के प्रवेश द्वार व चौको के सौंदर्यंकरण के लिए शामिल थी। यदि चौको व गेट के सौंदर्यंकरण में और राशि की जरूरत पड़ी तो वह भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए उन्होंने स्वयं मुख्यमंत्री से बातचीत की है। पंचकूला चंडीगढ़ के पास है और उनका प्रयास है कि जनता के सहयोग से पंचकूला शहर को चंडीगढ़ से बेहतर बनाया जाए। इसके साथ साथ शहर में पौधारोपण अभियान भी चलाया गया है, जिसकी शुरूआत आज सेक्टर-19 से की है।

विधायक ने बताया कि सौंदर्यकरण के लिए सेक्टर-7-8, 17-18 राउंड अबाउटस, सेक्टर-9-10, 15-16 राउंड अबाउटस, सेक्टर-8-9, 16-17, सेक्टर, 4-5, 10,11 राउंड अबाउटस, सेक्टर-6,7 8,7 राउंड अबाउटस, सेक्टर, 11-12, 12ए, 14 राउंड अबाउट तथा सेक्टर, 1-2, 5-6 राउंड अबाउट शामिल है। उन्होंने नगर निगम के प्रशासक श्री राजेश जोगपाल व उनकी टीम और हुडा के अधिकारियों को विशेषतौर पर बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से शहर को स्वच्छ, ग्रीन व सुंदर बनाए जाने की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है। पंचकूला शहर स्मार्ट सीटी में आगे बढ़ रहा है और भविष्य में अवश्य ही पंचकूला शहर स्मार्ट सीटी के रूप में शामिल होगा।

विभिन्न सेक्टरों की रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने विधायक द्वारा शहर में करवाएं जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से शहर में बेहतर कार्य हो रहे है। उन्होंने नगर निगम प्रशासक की कार्य प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि जब से उन्होंने नगर निगम का पद संभाला है युद्धस्तर पर शहर में विकास कार्य करवाए जा रहे है,चाहे सडक़ों की कारपेटिंग की बात है या शहर में वाई फाई, सामुदायिक केंद्रों का नवीनीकरण, शहर को खुले में शौचमुक्त व अन्य कार्य करवाए है। उन्होंने इसके लिए विधायक व नगर निगम प्रशासक का शहारवासियों की ओर से विशेषतौर पर आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर नगर निगम प्रशासक राजेश जोगपाल ने इन चौको के सौंदर्यकरण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शहर को सुंदर और सुरक्षित बनाने के लिए नगर निगम ने शहर के सभी 9 राउंड अबॉउटस के सौंदर्यकरण का कार्य आरंभ किया है, इसमें एक चौक का सौंदर्यकरण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरानी रोटरी, जिसमें ना केवल ज्यादा ट्राफिक के समय जाम लगने का डर रहता है, अपितु साईकिल व पैदल चलने वालों के लिए दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी। इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम पंचकूला आशीष माथुर लैडस्कोप आर्किटेक्ट और सडक़ सुरक्षा व संस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट सलाकार नवदीप असीजा की सेवाएं लेने के साथ साथ इन उाउंड अबॉट्स (यातायात परिपथ) के जियोमैट्रिक (रेखिकीय) डिजाइन में सुधार कर डिजाइन किया गया और इसके बीच वाले गोलाकार को एक सुंदर लेडस्केप आर्किटेक्ट से डिजाइन तैयार करवाया गया है। यह इस तरह का देश में पुरानी रोटरी को नए मॉडर्न राउंड अबॉटस बनाने की दिशा में अपने आप में पहला प्रयास है। सुधारे गए राउंड अबाउटस पर करीब 70 हजार तक गाडिया बिना रूके निकल पाएंगी और सडक़ सुरक्षा की दृष्टि से इसमें सडक़ दुर्घटनाओं में 75 प्रतिशत की गिरावट आएगी और सडक़ दुर्घटना में हुई मौतों की संख्या को 90 प्रतिशत कम किया जा सकता है। ज्यादातर विकसित देश इस तरह के डिजाइन में संशोधन कर अपनी शहरी सडक़ सुरक्षित ज्यादा ट्रेफिक के लिए सक्षम बना रहे है। यह अन्य देशों के लिए उदहारण होगा, जिसमें यह दिखाया जाएगा कि बिना महंगे फलाई ओवल बनाए भी शहर की यातायात व्यवस्था फलाई ओवर के मुकाबले सिर्फ पांच प्रतिशत रुपये खर्च करके बेहतर और सुंदर बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Work of beautification in Panchkula sector-7-8-17-18 from Chowk
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: beautification work in panchkula, panchkula mla, chief whip, gyan chand gupta, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved