• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

महिलाओं और युवाओं के लिए क्या है खास? CM सैनी ने बजट मे दिए संकेत

What is special for women and youth? CM Saini gave indications in the budget - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। पंचकूला में सोमवार को प्री-बजट को लेकर एक अहम बैठक हुई, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विभिन्न वर्गों से सुझाव लेकर उन्हें आगामी बजट में शामिल करने की रणनीति पर जोर दिया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बजट से जुड़े कई अहम पहलुओं पर जानकारी साझा की।
सुझाव लेने की प्रक्रिया में हर वर्ग की भागीदारी

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार बजट को समावेशी और आमजन के लिए उपयोगी बनाने के लिए हर वर्ग से सुझाव ले रही है। उन्होंने कहा, "हम महिलाओं, उद्यमियों, किसानों और विपक्षी नेताओं सहित सभी संबंधित पक्षों से सुझाव लेकर बजट को समग्र और समृद्ध बनाने का प्रयास कर रहे हैं।"अब तक लगभग 2500 से 3000 सुझाव प्राप्त हुए हैं, जो राज्य के विभिन्न क्षेत्रों और वर्गों की प्राथमिकताओं को दर्शाते हैं।

महिलाओं की भागीदारी और 'लखपति दीदी' के सुझाव

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला उद्यमियों से विशेष चर्चा की गई है। उन्होंने "लखपति दीदी" जैसी सफल महिला सर्जकों के सुझावों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उनके इनपुट से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण की नई योजनाओं को दिशा देने में मदद मिलेगी।

टेक्सटाइल इकाइयों व उद्योगों से संवाद

हरियाणा राज्य टेक्सटाइल हब के रूप में उभर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट से पहले पानीपत व फरीदाबाद में उद्योगों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि टेक्सटाइल इकाइयों से जुड़े सभी मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी।आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में टेक्सटाइल उद्योग का सालाना टर्नओवर 40 हजार करोड़ रुपये है और यह राज्य की जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान देता है। ऐसे में उद्योगों के सुझाव बजट बनाने में निर्णायक साबित होंगे।

पोर्टल के माध्यम से मिले सुझाव

सरकार ने डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए एक पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से आम जनता अपने सुझाव दे सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा, "हर वर्ग के लोगों को बजट का हिस्सा बनाने की यह अनूठी पहल है। अब तक हजारों लोग इस पोर्टल पर सुझाव साझा कर चुके हैं।

विपक्ष और विधायकों से भी सुझाव

मुख्यमंत्री ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि बजट पर विपक्ष के नेताओं और विधायकों से भी चर्चा की जाएगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि बजट सभी वर्गों की अपेक्षाओं पर खरा उतरे।

महिलाओं और युवाओं पर विशेष फोकस

महिला सशक्तीकरण पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं शामिल की जाएंगी। इसके अलावा युवाओं को रोजगार, उद्यमिता और कौशल विकास के अधिक अवसर प्रदान करने पर जोर दिया जाएगा।

हरियाणा बजट: आंकड़ों और योजनाओं का मिश्रणहरियाणा सरकार का बजट आमतौर पर 1.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक होता है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचे पर विशेष जोर दिया जाता है। मुख्यमंत्री ने यह भी संकेत दिए कि इस बार बजट में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी और बढ़ाई जाएगी।

समावेशी विकास की ओर कदम

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारा लक्ष्य ऐसा बजट बनाना है, जिससे हरियाणा के हर वर्ग को लाभ मिले। हर सुझाव को गंभीरता से लिया जाएगा और उन्हें बजट में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।


"पंचकूला में हुई इस बैठक और मुख्यमंत्री के वक्तव्यों से साफ है कि हरियाणा सरकार आगामी बजट को जनता की जरूरतों के हिसाब से तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाओं, उद्यमियों और उद्योगों से सुझाव लेकर सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि बजट न केवल समावेशी हो बल्कि प्रदेश के समग्र विकास को भी गति दे।
इस तरह की बैठकें और सुझावों को महत्व देने की प्रक्रिया सरकार की जन-केंद्रित नीति को दर्शाती है। उम्मीद है कि इस बार का बजट हरियाणा के विकास की नई कहानी लिखेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-What is special for women and youth? CM Saini gave indications in the budget
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: special, women, youth, cm, saini, indications, budget, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved