पंचकुला । केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 1 मई को सुबह 10 बजे सूरजपुर-सुखोमाजरी बाई पास का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे। यह जानकारी कालका की विधायक लतिका शर्मा ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की मुख्य समारोह स्थल पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अम्बाला के सांसद रतनलाल कटारिया, पंचकूला के विधायक एवं राज्य मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता सहित अन्य मंत्री भी भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि जीरकपुर से लेकर परमाणु तक की सडक़ फोरलेन बन चुकी है। गांव रामपुर शिवड़ी में झाजरा पुल के पास से इस बाईपास का शिलान्यास रखा जायेगा। यह बाईपास परमाणु व बद्दी को मिलायेगा। इसके साथ-साथ इसके निर्माण से बद्दी होते हुए चण्डीगढ़, मोहाली व पंजाब में जाने वाले वाहनों को भी जाम से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि लगभग 85 करोड़ रूपये की राशि इस परियोजना पर खर्च होगी। उन्होंने कार्यक्रम के संबध में की गई तैयारियों का भी जायजा लिया।
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
झारखंड के गुमला में ट्रक-कार टक्कर में तीन लोगों की मौत, दो घायल
Daily Horoscope