-ज्ञान चंद गुप्ता ने पटका पहनाकर भाजपा ज्वाईन कराया
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पंचकूला। भाजपा चुनाव कार्यालय में एशिया चैपिंयनशीप में गोल्ड मेडिलिस्ट एंव ‘हरियाणा कुमार‘ की उपाधि से सम्मानित आकाश जाखड़, जुनियर वर्ल्ड चैपिंयन विकास नागिल और 'महान भारत केसरी' के खिताब से सम्मानित सूर्य प्रताप शर्मा के साथ-साथ वाल्मीकि समाज की प्रमुख समाजिक कार्यकर्ता हाउंसिंग बोर्ड सैक्टर 26 पंचकूला निवासी गीता बागड़ी धर्मपत्नी सुरेन्द्र कुमार अपने अन्य सहयोगियों शुभम, सतपाल, हेमचन्द्र बागड़ी, सुनिता, आशा, सेवाकली व अन्य के साथ केन्द्र की मोदी सरकार की नीतियों, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं पंचकूला से भाजपा उम्मीदवार ज्ञान चन्द गुप्ता के विकास कार्यां से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर सैक्टर 26 पंचकूला निवासी 'हरियाणा कुमार' आकाश जाखड़ ने कहा सैक्टर 25, 26, 27 व 28 के हजारो युवा साथी पंचकूला से ज्ञान चन्द गुप्ता को प्रचंड बहुमत से जीत दिलवाने की ठान चुके है। आकाश जाखड़ ने कहा पंचकूला को नशा मुक्त बनाने, सरकारी नौकरी में पारदर्शिता लाने से पंचकूला एवं हरियाणा के असंख्यो युवा भाजपा से प्रभावित है, कांग्रेस ने हमेशा युवाओं की उपेक्षा ही की है।
वाल्मीकि समाज की प्रमुख समाजिक कार्यकर्ता गीता बागड़ी ने नरेन्द्र मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वाल्मीकि समाज का बहुत बड़ा तबका जो बेघर था, सुविधा विहीन माहौल में जीवन यापन करने को मजबूर था ऐसे लाखों लोगो को प्रधानमंत्री मोदी ने सर पर छत, रसोई गैस, नल से जल, अनाज, शिक्षा एवं चिकित्सा का लाभ देकर वाल्मीकि समाज को स्वाभिमान के साथ जीवन यापन करने की राह दिखाई है। गीता बागड़ी ने ज्ञान चन्द गुप्ता को एक बेहतरीन और दयावान इन्सान बताते हुए कहा उन्होने अपने वाल्मीकि समाज के असंख्यो साथियो के साथ दिल से भाजपा को ज्वाईन किया है। गौरतलब है, गीता बागड़ी नरवाना से पूर्व विधायक रामनिवास सूरजाखेड़ा के छोटे भाई सुरेन्द्र कुमार की धर्मपत्नी है।
चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले, जाति का जहर फैला रहे : पीएम मोदी
कांग्रेस के झूठ के झांसे में नहीं फंसे हरियाणा के लोग : जेपी नड्डा
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope