• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजभवन पर 26 नवंबर को SKM करेगा 72 घंटे का पड़ाव, किसानों के लंबित मुद्दों को जल्दी हल करे सरकार

SKM will hold a 72-hour halt at Raj Bhavan on 26th November, government should quickly resolve the pending issues of farmers - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा और ट्रेड यूनियन पदाधिकारियों की मंगलवार को रतन मान की अध्यक्षता में यवनीका पार्क पंचकुला में हुई बैठक में चंडीगढ़ में हरियाणा राजभवन पर 72 घंटे के पड़ाव का ऐलान किया गया। संयुक्त किसान मोर्चा हरियाणा के नेताओं ने बताया कि दिल्ली किसान आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने अन्य लंबित मुद्दों जिसमें एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी देने, बिजली संशोधन कानून 2022 की वापसी, लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों को न्याय देने का आश्वाशन दिया गया था। लेकिन, केंद्र सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात करते हुए किसानों को धोखा देने का काम किया है।
इन लम्बित मुद्दों के साथ-साथ प्रदेश के किसानों के अन्य मुद्दे जिनमें फसल खराबे का मुआवजा, लंबित बीमा क्लेम, बाढ़ और सूखे का मुआवजा, ट्यूबवेल कनेक्शन, किसान और मजदूरों की कर्जा मुक्ति आदि समस्याएं ज्यों की त्यों खड़ी हैं। इससे किसानों में केंद्र की भाजपा सरकार के प्रति गहरा रोष है।
वर्तमान केंद्र सरकार आज किसानों के साथ-साथ मजदूरों को भी उजाड़ने पर तुली हुई है खेती को कॉरपोरेट के हवाले कर रही है। विभागों का निजीकरण हो रहा है। बिजली कानून के माध्यम से प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है ताकि बड़ी कंपनियों का मुनाफा बढ़ाया जा सके। इन्ही लंबित मुद्दों को संयुक्त किसान मोर्चा का देशभर में राज्यों की राजधानियों में 26 से 28 नवंबर तीन दिन के धरने /पड़ाव लगाने का आवाहन किया है। इसके तहत प्रदेशभर के किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले और ट्रेड यूनियनें पंचकुला सेक्टर-5 में एकत्रित होकर 72 घंटे का पड़ाव डालेंगे।
पड़ाव में प्रदेशभर से किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली और खाने पीने का प्रबंध करते हुए तीन दिन की पूरी तैयारियों के साथ पहुंचेंगे। पड़ाव के दौरान ही 27 नवंबर को गुरु नानक देव जी का गुरु पर्व किसानों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।
बैठक में रतन मान, सुमित दलाल, तेजवीर सिंह, अमरजीत सिंह, गुरभजन सिंह, अजयवीर संधू, सुखदेव जम्मू, अजय सिधानी, निर्भय सिंह, जिला लाल, बलबीर सिंह, जय भगवान, हरभजन संधू, कर्म सिंह, दीप चन्द, मंजीत सिंह, सतीश सेठी, जरनैल सांगवान, एडवोकेट आरएस साथी, लच्छी राम, गुरपियार आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-SKM will hold a 72-hour halt at Raj Bhavan on 26th November, government should quickly resolve the pending issues of farmers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panchkula, united kisan morcha haryana, trade union officials, meeting, tuesday, ratan mann, yavnika park, 72-hour halt, haryana raj bhavan, chandigarh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved