• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्कूल अपग्रे़ड, अब मिलेगी कॉमर्स, और साइंस विषयों की सुविधा

School Upgrad, Now Available Commerce, and Science Faculty - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। स्थानीय विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने खंड बरवाला के गांव बतौड़ में उच्च विद्यालय से अपग्रेड कर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की पुरानी मांग मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद पूरी कर दी गई है, के संबंध में आज स्कूल के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक ने कहा कि चुनाव के दौरान ग्राम निवासियों द्वारा मांग की गई थी गांव के स्कूल का दर्जा बढ़ाया जाए। लोगों के प्रयासों एवं गांववासियों के सहयोग और उनके स्वयं द्वारा किए गए प्रयास की वजह से 7 जुलाई को स्कूल अपग्रेड करने का पत्र प्राप्त हुआ। मैने कहा था जब भी स्कूल अपग्रेड की स्वीकृति पत्र प्राप्त होगा तो तुरंत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा नियमों के अनुसार अपग्रेड करने में जो ओपजैक्शन लगाए गए थे, उन्हें मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से मिलकर दूर करवाया गया। उन्होंने कहा कि पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में चार स्कूल अपग्रेड हुए है, जिनमें चौथा नंबर बतौड़ स्कूल का है। चुनाव के दौरान ग्रामवासियों से जो वायदा किया था, वो आज पूरा हो गया है। इसके लिए ग्रामवासियों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि अब स्कूल का दर्जा बढ़ गया है और आज से 11वीं व 12वीं की कक्षाएं शुरू हो जाएगी। स्कूल में कॉमर्स, मैडिकल व नॉन मैडिकल कक्षाएं शुरू हो जाएंगी, इसके लिए 11 अध्यापकों व एक प्रिंसीपल का पद भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे प्रतिमास 51 लाख रुपये की राशि अध्यापकों के वेतन पर खर्च की जाएगी। विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार के साढ़े तीन साल विकास कार्यों पर खर्च हुए है, सरकार का नारा है विकास, विकास एवं विकास। सबका साथ सबका विकास व समान विकास। गांवों में भी शहर जैसा विकास कार्य करवाया जा रहा है। बरवाला ब्लॉक में 100 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य करवाएं गए। बरवाला में 20 से 22 करोड़ रुपये खर्च करवाए गए। पंचकूला में इतने विकास कार्य करवाएं गए जो पिछले 15 सालों में नहीं किए गए। 150 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर-23 में राष्ट्रीय फैशन डिजानिंग तकनीक संस्थान देश का 14वां संस्थान का निर्माण करवाया जा रहा है। अगले सत्र से सेक्टर-23 के संस्थान में पांच कोर्स के लिए प्रवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए 25 करोड़ रुपये की लागत से पोल्टैकनिक का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें 157 कोर्स करवाएं जाएंगे। 500 करोड़ रुपये की लागत से 20 एकड़ पर आयुष एम्स का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें 200 बैड का अस्पताल भी होगा, इसके लिए 188 करोड़ रुपये के टैंडर लिए गए है। पंचकूला में हरियाणा राज्य परिवहन का डिपू बनाया गया, जिसमें 157 बसे अलाट की गई है। 55 करोड़ रुपये की लागत से वर्कशॉप का निर्माण करवाया जा रहा है। प्रतियोगिता के आधार पर नौकरियां प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, स्कूल की प्रिंसीपल अनिता जैन तथा गांव के सरपंच लक्ष्मणदास व हेम ङ्क्षसह राणा ने भी संबोधित किया। इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल पराशर, शिक्षा सदन के अधीक्षक अनूप सिंह एवं जितेंद्र शर्मा, युवा मोर्चा के जिला महासचिव गौतम राणा, परमजीत राणा, किसान मोर्चा के राजबीर सिंह राणा, महामंत्री अमरीक सिंह, आईटी शैल के संयोजक अभिषेक, मार्केंट कमेटी बरवाला के बलसिंह राणा, पंचकूला के अशोक शर्मा, रायपुररानी के हरपाल सिंह राणा, बरवाला मार्केंट कमेटी के उपाध्याक्ष देवीचंद लाला, विनोद बंसल, मंडलमहामंत्री रमनप्रित सिंह, बतौड़ के पूर्व सरंपच रणसिंह राणा, नयागांव के पूर्व सरपंच रामसिंह, खंड बरवाला के जनसंरक्षण अधिकारी सहित गांववासी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-School Upgrad, Now Available Commerce, and Science Faculty
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, panchkula, school upgrad, science faculty, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved