• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिव्यांगों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण की जरूरत : हरविन्द्र कल्याण

Positive attitude towards the disabled is needed: Harvinder Kalyan - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा है कि दिव्यांगों के प्रति समाज के दृष्टिकोण को सकारात्मक बनाने की जरूरत है। तभी वे सामान्य लोगों की तरह विकास की मुख्य धारा से जुड़कर समाज निर्माण में सशक्त भूमिका निभा सकेंगे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि निरक्षरता से इनको दोहरा नुकसान होता है। कल्याण मंगलवार को पंचकूला के सेक्टर 16 में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा मूक बधिर कल्याण सोसाइटी की ओर से किया गया।
विस अध्यक्ष ने कहा कि बेहतर समाज के निर्माण के लिए शिक्षा प्रणाली में सुधार होना चाहिए, जिससे दिव्यांग व्यक्ति साहस और विवेक के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकें। दिव्यांग व्यक्तियों को शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं में विशेष अवसर प्रदान करने होंगे। सार्वजनिक स्थानों, परिवहन, और सेवाओं में उनके साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार होना चाहिए। समाज में दिव्यांगता के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों के लिए सरकारी स्तर पर किए जा रहे प्रयासों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 2016 में लाया गया ‘दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम’ दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण, कार्यस्थल पर सम्मान और आत्मविश्वास बढ़ाने में कारगर साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 15वें एपिसोड में देशवासियों से शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए 'दिव्यांग' शब्द का प्रयोग करने का अनुरोध किया था। तब से देश-दुनिया में दिव्यांग जनों के प्रति नजरिये में व्यापक सुधार हुआ है। इस अवसर पर हरियाणा मूक बधिर कल्याण सोसाइटी की वाइस प्रेसिडेंट एवं चेयरपर्सन मेघा भंडारी समेत अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Positive attitude towards the disabled is needed: Harvinder Kalyan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panchkula, haryana legislative assembly speaker, harvinder kalyan, international day of persons with disabilities, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved