• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

हरियाणा में 15.50 लाख परिवारों को जन आरोग्य योजना का लाभ मिलेगा-सैनी

पंचकूला। हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रदेश के 15.50 लाख परिवारों को 72 सरकारीव 122 गैर सरकारी अस्पतालों के माध्यम से इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके साथ साथ जिला पंचकूला में इस योजना के तहत लगभग 28 हजार परिवारों को लाभ पहुंचेगा।

सैनी सैक्टर-16 में स्थित अग्रवाल भवन में आयुष्मान भारत योजना के लागू करने के संबध में आयोजित कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंनें कहा कि दूनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य येाजना का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारंखड के रांची से इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक चयनित परिवारों के 50 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपए तक का स्वास्थ्य लाभ उठा सकेगें। उन्होंने कहा कि इसका लाभ लेने के लिए परिवार के सदस्यों की सं या अनिवार्य नहीं है। राशनकार्ड के अनुसार जितने भी सदस्य चालू होंगें उन्हें इसका लाभ मिलेगा।

श्रम एंव रोजगार मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के गरीब लोगेां को लाभ पहुंचाने के लिए विभिनन योजनाएं लागू की है जिनमें जनधन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, फसल बीमा येाजना और अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार ने गरीब के स्वास्थ्य की चिंता नहीं की और देश के प्रधामनमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दिशा में कार्य करते हुए गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता की है और यह योजना देश भर में लागू की गई। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार अपने स्वास्थ्य केलाभ के लिए इतना धन नहीं जुटा पाता और मजबूरी के कारण उसकी आकस्मिक मृत्यु हो जाती है। अब ऐसे गरीब परिवारों के लिए यह योजना हितकारी होगी और वह अपने परिवार के साथ ल बा जीवन व्यतीत कर सकेगा।

सैनी ने कहा कि श्रम विभाग ने गत इसी माह 17 सितंबर को करनाल में राज्य स्तरीय श्रमिक दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मु य अतिथि के रूप में शिरक्त की। उन्होंने कहा कि मु यमंत्री से मांग की गई कि प्रदेश के 7.50 श्रमिक पंजीकृत हैं और उन्हेंं भी इस योजना का लाभ दिया जाए और इस पर उनका स्वास्थ्य उपचार का खर्चा श्रम विभाग वहन करेगा। इसके लिए मु यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे भी इस योजना का लाभ उठासकते हैं।

इस अवसर पर अ बाला लोकसभा क्षेत्र केसंासद रतनलाल कटारिया ने बोलते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वाथ्य की दिशा में सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू की है और यह महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना है जो अब तक विश्व की सबसे बड़ी है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है, देश में मेडिकल का 80 फीसद खर्च लोग अपनी जेब से उठाते हैं। इस खर्च का बोझ आम आदमी पर न पड़े इसलिए सरकार ने आयुष्मान योजना लागू की है। इसका लाभ देश के गरीब और पिछड़े तबकों को मिलेगा जो अपने चिकित्सा का भार उठा पाने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला येाजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और इस पर स्वंय तैयार किया गया गीत भी प्रस्तुत किया।

इस मौके पर विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि जिला पंचकुला में सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 वर्ष के सर्वे के अनुसार कुल 26886 परिवारों में शहरी क्षेत्र के 15123 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 11838 पात्र परिवार है और इन सभी परिवारों का डाटा ऑनलाइन दजऱ् करवा दिया जा चुका है व नागरिक अस्पताल, सैक्टर-6, पंचकुला में इन लाभार्थियों की सहायता के लिए आयुष्मान केंद्र पूर्ण रूप से स्थापित किया जा चुका है और जिसमे चार आयुष्मान मित्र नियुक्त किए गए है जो इन लाभार्थियों को पंजीकरण से लेकर ईलाज तक हर प्रकार से सुविधा मुहैया करवाएँगे । जिला पंचकुला में अभी तक स्वयं को इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुल 24 सरकारी व निजी अस्पतालों ने आवेदन किया है, जिनमें से 5 अस्पतालों का पंजीकरण पूर्ण हो चुका है व 8 अस्पताल ऐसे हैं, जिनके पंजीकरण की प्रकिया के लिए राज्य स्तरीय कमेटी को अप्रूवल के लिए भेजा गया है और यह बताया की अस्पतालों में इन मरीजों के सहयोग के लिए आयुष्मान मित्र की नियुक्ति भी की जा रही है ।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PM Jan Arogya Yojna, Health Gold Card Distributed in haryana
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: health gold card distributed in haryana, panchkula deputy commissioner, mukul kumar, हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री, पंचकूला न्यूज, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, स्वास्थ्य गोल्ड कार्ड वितरित, pm jan arogya yojna, health gold card, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved