• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का 31 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

पंचकूला। गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूड़ासमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने नर्मदा नदी के तट पर लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण करवाकर देश का गौरव बढ़ाया है और पटेल के आजादी के लिए और आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता के लिए दिए गए योगदान का ऋण भी अदा किया। गुजरात के शिक्षा मंत्री इन्द्रधनुष में आयोजित कार्यक्रम में आमजन से रूबरू हो रहे थे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी 31 अक्टूबर, 2018 को गुजरात में नर्मदा नदी के निकट केवड़िया से राष्ट्र को समर्पित की जाएगी। गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूड़ासमा यहां हरियाणा के लोगों को निमंत्रण देने आए थे।
उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकार्पण करेंगे। इस स्थल पर नई दिल्ली की तर्ज पर बड़ा म्यूजियम बनाया जाएगा। इसके लिए गुजरात के मुख्यमंत्री ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस पत्र के जवाब में 1500 वर्ग गज में गेस्ट हाउस बनाने की हामी भर दी है। इसके अलावा लगभग 17 किलोमीटर के क्षेत्र को शानदार बागवानी के रूप में भी विकसित किया जाएगा, ताकि आने वाले दर्शकों को एक भव्य एवं मनोहरम वातावरण उपलब्ध हो सके।

उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार की ओर से हरियाणा के कृषि मंत्री एवं लोहा संग्रहण समिति के राष्ट्रीय संयोजक ओम प्रकाश धनखड़ और प्रदेश संयोजक सुभाष बराला का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस स्टेच्यू के निर्माण में पूरे देश में घूम कर मिट्टी और लोहा एकत्रित करने का अनुकरणीय कार्य किया। उन्होंने कहा कि यह स्टेच्यू हमें एकता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने आमजन को स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए आमंत्रित भी किया।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-panchkula news : PM Modi will Opening of statue of Sardar Vallabhbhai Patel on October 31
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panchkula news, pm modi, statue of sardar vallabhbhai patel, gujarat education minister bhupendra singh chudasama, prime minister narendra modi, haryana education minister ram bilas sharma, haryana agriculture minister om prakash dhankar, panchkula hindi news, panchkula latest news, hariyana hindi news, hariyana government, पंचकूला समाचार, हरियाणा समाचार, हरियाणा सरकार, गुजरात शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र सिंह चूड़ासमा, प्रधानमंत्री नरेंद मोदी, हरियाणा शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, हरियाणा कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, सरदार वल्लभभाई पटेल, पीएम मोदी, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved