• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विधायक ने अंग भंग होने पर तीन लोगों को दी आर्थिक सहायता

panchkula news : panchkula mla gyanchand gupta gave financial help to three people - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने निवास स्थान पर मुख्यमंत्री खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत मार्केट कमेटी बरवाला के माध्यम से तीन व्यक्तियों को 3 लाख 25 हजार रुपए की राशि के चेक वितरित किए।

उन्होंने गांव श्यामटू के प्रदीप कुमार पुत्र तेजराम को उंगली कटने पर 75 हजार रुपए, गांव बरवाला के अनिल कुमार पुत्र भिक्षाराम को एक पैर कटने पर 1 लाख 25 हजार रुपए तथा गांव तूरा के सतपाल पुत्र काकाराम को हाथ की चार उंगली कटने पर 1 लाख 25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की।

विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि वर्तमान सरकार की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष से भी 42 लाभपात्रों को 20 लाख 90 हजार रुपए की राशि सहायता के रूप में प्रदान की जा चुकी है। इसके साथ साथ उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को प्रदेश में पहली बार साढ़े तीन वर्षों में 8 करोड़ 34 लाख 85 हजार रुपए की राशि की ग्रांट 187 लाभपात्रों को सहायता के रूप में प्रदान की। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा अग्नि पीड़ित, सर्पदंश पीड़ितों को भी मुख्यमंत्री राहत कोष से ग्रांट उपलब्ध करवाई जाती है। सेक्टर-10 में लगी आग से पीड़ितों को भी मुख्यमंत्री ने पांच लाख रुपए की राशि व सेक्टर-16 के शोरूम में आग लगने पर चार लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।
उन्होंने मुख्यमंत्री खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत मार्केट कमेटी के माध्यम से खेती करते समय किसी प्रकार का अंग कट जाने पर, सरकार की ओर से सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। हाथ की उंगली कटने पर 37 हजार 500 रुपए, मृत्यु होने पर 5 लाख रुपए, हाथ कटने पर एक लाख 25 हजार रुपए, अंगूठा कटने पर 75 हजार रुपए, चार उंगलियां कटने पर एक लाख 25 हजार रुपए, पैर की उंगली कटने पर 75 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। इस स्कीम के तहत बरवाला मार्केट कमेटी के माध्यम से 39 लाभपात्र किसानों को 48 लाख 25 हजार रुपए की राशि व मार्केट कमेटी पंचकूला में 6 लाभार्थियों को पांच लाख रुपए की राशि सहायता स्वरूप दी गई।
इस अवसर पर भाजपा के जिला प्रधान दीपक शर्मा, मार्केट कमेटी बरवाला के चेयरमैन बड़सिंह राणा, मार्केट कमेटी पंचकूला के चेयरमैन अशोक शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता वीरेंद्र गर्ग, बरवाला के सुपरवाइजर ऋषिराज, गौतम राणा सहित मार्केट कमेटी के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-panchkula news : panchkula mla gyanchand gupta gave financial help to three people
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panchkula news, panchkula mla gyanchand gupta, financial help, mukhyamantri khetihar mazdoor suraksha yojana, chief minister relief fund haryana, panchkula hindi news, panchkula latest news, haryana hindi news, haryana government, पंचकुला समाचार, हरियाणा समाचार, हरियाणा सरकार, पंचकुला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, मुख्यमंत्री खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री राहत कोष, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved