पंचकूला। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो जालंधर इकाई ने जिला प्रशासन और नगर निगम पंचकूला के सहयोग से अंबेडकर भवन कालका में स्वच्छ भारत मिशन विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालका विधायक लतिका शर्मा मुख्य अतिथि थीं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें इन योजनाओं के बारे में जागरूक होकर अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए जन भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि स्वच्छता की शुरुआत हमें अपने आस पास से करने की जरूरत है।
फील्ड आउटरीच ब्यूरो जालंधर इकाई के उप निदेशक प्रीतम सिंह ने कहा कि इस शिविर का मु य उद्देश्य स्वच्छ भारत अभियान के प्रति लोगों को जागरुक करना है। इस अवसर पर नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने अपने संबोधन में स्वच्छता ऐप और स्वच्छ मंच पर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर रीजनल आउटरीच चंडीगढ़ के कलाकारों ने कला एवं संगीत के माध्यम से लोगों को जागरुक किया और विजीलेंस जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सत्य व निष्ठा की शपथ दिलाई गई।
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope