पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है। किसान खेती में, व्यापारी व्यापार में, शिक्षित युवा शिक्षा में विकास का जो वातावरण बना है, वह एक बड़ी सफलता है। आज भारतीय जनता पार्टी व उनके सहयोगी दलों की 20 राज्यों में सरकार है। देश की आजादी के बाद कांग्रेस को भी इतनी बड़ी सफलता नहीं मिली थी, जितनी आज भारतीय जनता पार्टी को मिली है। भाजपा लोकसभा में पूर्ण बहुमत के साथ राज्यसभा में भी सबसे बड़ी पार्टी है।
मुख्यमंत्री शनिवार को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम हरियाणा से नव निर्वाचित राज्यसभा सदस्य ले. जनरल डॉ. डीपी वत्स तथा हरियाणा के पूर्व प्रभारी एवं उत्तर प्रदेश से चुने गए राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन के सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
हनुमान जयंती पर लोगों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सफलता जितनी ज्यादा हो उतनी ही अच्छी होती है, लेकिन जीतने वाले में जब अहंकार और गुरूर आ जाता है तो जनता उसे हारा हुआ मानती है। उन्होंने कहा कि जब हनुमानजी को उनकी शक्ति का अहसास करवाया गया तब हनुमानजी लंका पहुंचने में कामयाब हुए थे।
मुख्यमंत्री ने दोनों नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को पूरे मंत्रिमंडल, विधायकों व सरकार की ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें आशा है कि वे अपने-अपने राज्यों से संबंधित मांगें राज्यसभा में उठाएंगे और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
भाजपा अध्यक्ष एवं टोहाना से विधायक सुभाष बराला ने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रही है। 20 राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं और राज्यसभा में भी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। हरियाणा से नव निर्वाचित राज्यसभा सदस्य ले. जनरल डीपी वत्स से सेना अधिकारी के रूप में मातृ भूमि की लंबे समय तक सेवा की है और उन्हें आशा है कि राज्यसभा में भी वे सेना से जुड़े व देश हित के मुद्दे उठाएंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में मुंबई के बोरीवली में निकाला गया कैंडल मार्च
लालू यादव के बयान पर आती है घृणा, बिहार की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे - शाम्भवी चौधरी
कोई पद पाने में ममता बनर्जी की रुचि नहीं, भाजपा को रोकना हमारा मकसद - कुणाल घोष
Daily Horoscope