• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सेक्टर 2 और 4 में पार्किंग निर्माण में लापरवाही, महापौर ने दिए 10 प्रतिशत पेनल्टी के निर्देश

Negligence in construction of parking in Sector 2 and 4, Mayor gave instructions for 10 percent penalty - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने सेक्टर 2 और 4 में सरकारी कार्यालय की पार्किंग की रोड रिकारपेंटिंग के निर्माण के कार्य पर नाराजगी व्यक्त की है। कुलभूषण गोयल ने शनिवार को सेक्टर 2 और 4 में पार्किंग रिकारपेटिंग का निरीक्षण किया तो पाया कि एनएच कंस्ट्रक्शन द्वारा थिकनेस काफी कम डाली गई है। महापौर ने संबंधित अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि ठेकेदार पर 10 प्रतिशत पेनल्टी लगाई जाए। इसी तरह उन्होंने सेक्टर 12ए में ईपीडीएम ट्रैक्स और उसमें बिजली का कार्य करने वाले ठेकेदार पर भी 10 प्रतिशत पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पाया कि काफी घटिया क्वालिटी का कार्य संबंधित ठेकेदार द्वारा किया जा रहा था। लाइट्स के पोल तो लगा दिए गए, लेकिन उसमें उपकरण नहीं लगाए गए थे। महापौर ने सेक्टर 15 में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम का भी निरीक्षण किया।
वार्ड पार्षद जय कौशिक ने बताया कि जहां तीन हरवेस्टिंग सिस्टम लगाए गए हैं, वहां पर वर्षा के दिनों में जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती थी, जिस कारण लोगों के घरों में भी पानी जमा हो जाता था, इसलिए बरसाती पानी की सही ढंग से निकासी हो जाए, इसलिए यहां तीन हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए गए हैं। महापौर में एक सप्ताह में इनका कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
महापौर ने तीनों हार्वेस्टिंग सिस्टम का आपस में कनेक्ट जल्द करने के निर्देश दिए। महापौर ने सेक्टर 10 के सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण भी किया। इस निरीक्षण में उन्होंने पाया कि संबंधित ठेकेदार द्वारा किया गया कार्य अच्छी क्वालिटी का नहीं किया गया है, इसलिए उन्होंने दोबारा कुछ खामियां जो पाई गई उन्हें ठीक करने के निर्देश दिए। बिजली का काम, फिनिशिंग सहित लिफ्ट इत्यादि का कार्य होना बाकी है। उनके साथ वार्ड पार्षद सोनिया सूद और भाजपा नेता उमेश सूद भी थे।
उमेश सूद ने महापौर से आग्रह किया कि वह कुछ समय बाद दोबारा इसका निरीक्षण करने आएं, ताकि कार्य जल्दी से जल्दी पूरा हो सके। इस अवसर पर भाजपा नेता सुखबीर पुनिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Negligence in construction of parking in Sector 2 and 4, Mayor gave instructions for 10 percent penalty
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panchkula, mayor kulbhushan goyal, displeasure, road recarpeting, parking, government offices, sector 2 and 4, saturday inspection, nh construction, less thickness, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved