• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मजदूरों के कठिन परिश्रम से ही राष्ट्र आगे बढ़ता है-नायब सिंह सैनी

Nation goes ahead with hard work of laborers-Nayab Singh Saini - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भगवान ने केवल हमें यह शक्ति प्रदान की है कि हम समाज के गरीब तबके के लोगों के उत्थान के लिए कुछ कार्य कर सकें। जब हम किसी के भले के लिए कार्य करते हैं तो उस समय आत्मा को सुख एवं संतुष्टि का अनुभव होता है। परम पिता परमात्मा ने केवल हमें इस काबिल बनाया है कि हम अपनी कलम की मदद से मजदूर लोगों के हित में कार्य करें।

सैनी पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित किसान भवन में श्रम विभाग द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को अवश्य दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने उनके विभाग के माध्यम से राज्य सरकार की चलाई जा रही विभिन्न समाज कल्याण स्कीमों का निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी के साथ प्राथमिकता के साथ लागू करने के निर्देश भी दिये ताकि समय रहते पात्र व्यक्ति इन स्कीमों का लाभ ले सकें।

उन्होंने मजदूरों को भगवान की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके कठिन परिश्रम से ही राष्ट्र आगे बढता है। उन्होंने कहा कि एक मजदूर घर, कोठियां, बड़ी-बड़ी ईमारतों का निर्माण करता है, लेकिन उसे उनमें रहने का अधिकार नहीं होता। इतनी मेहनत करने के बावजूद उसे झोंपड़ी में ही रहना पड़ता है। समाज के इस वर्ग के लोग जब उन्हें सरकार द्वारा प्रदान की गई योजनाओं का लाभ लेने के लिए विभागों में आते हैं तो उन्हें कई-कई चक्कर काटने पड़ते हैं। हमारा यह निरंतर प्रयास होना चाहिए कि एक मजदूर को कभी भी किसी कठिनाई का सामना न करना पड़े और सरकार द्वारा उनके हितों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं का लाभ उन तक समय पर पहुंच सके। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में कुल 18 लाख श्रमिक हैं लेकिन उनमें से केवल सवा चार लाख श्रमिकों का ही श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकरण हुआ है जो कि हमारे लिए दुख की बात है। उन्होंने कहा कि हमें इसे एक जन अभियान के तौर पर लेते हुए सभी मजदूरों का पंजीकरण करना होगा ताकि उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पसंदीदा विषय मजदूर एवं निम्र वर्ग कल्याण है। जब वे संघ में कार्यकर्ता थे तब भी उन्होंने अत्योदय के मूल मंत्र के साथ गरीब वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कार्य किए और राष्ट्रीय स्तर पर अभियान के तहत विभिन्न राज्यों मे जाकर उनके विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की बारीकियों का अध्ययन किया। इस अवसर पर उन्होंने विभाग द्वारा जारी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार प्रशिक्षण निर्देशिका नामक पुस्तक का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ० महावीर सिंह ने अपने स्वागतीय भाषण ने विभाग द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी भी दी। उन्होंने अधिकारियों को परामर्श देते हुए कहा कि वे अपने-अपने जिलों में विशेष अभियान चला कर मजदूरों का पंजीकरण करें ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि मजदूरों का पंजीकरण करते समय गहरार्ई में न जाएं और प्राथमिकता के आधार पर उनका पंजीकरण करें। उन्होंने मंत्री को विश्वास दिलाया कि अधिकारी इस कार्य को निष्ठा, लग्र एवं ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे। इस अवसर पर आयुक्त विजय दहिया सहित अन्य जिलों से आए अधिकारी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Nation goes ahead with hard work of laborers-Nayab Singh Saini
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: labor and employment minister, haryana news, nayab singh saini, review meeting of labor department, kisan bhawan, panchkula news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved