• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नायब सिंह सैनी की ताजपोशी : NDA का शक्ति प्रदर्शन,दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे सैनी

Naib Singh Sainis coronation: NDAs show of strength, Saini will take oath as CM for the second time - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर बड़ा बदलाव आया है। भाजपा नेता नायब सिंह सैनी को दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। यह शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें पार्टी के कई बड़े नेता और गठबंधन के सहयोगी शामिल होंगे। सैनी की दोबारा ताजपोशी को राज्य की राजनीति में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जहां वह अपने विकासवादी एजेंडे को और आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।
हरियाणा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह दशहरा ग्राउंड सेक्टर- 5 , पंचकुला में होगा । नायब सिंह सैनी के साथ ही सरकार में 10-11 नेता मंत्री पद की भी शपथ ले सकते हैं।शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, मनोहर लाल खट्टर समेत बीजेपी के कई नेता शामिल होंगे. इसके लिए पंचकूला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।


नायब सिंह सैनी को गुरुवार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था. इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि सर्वसम्मति से मुझे भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है और हमें सेवक बनकर अपने 2.80 करोड़ परिवार-जनों की सेवा का अवसर मिल रहा है. आज हम सब का सौभाग्य है दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मार्गदर्शन और नेतृत्व हमारे पास है. एक बार फिर डबल इंजन की सरकार में हरियाणा को कैसे नॉन-स्टॉप अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित किया जाए इस मिशन के लिए काम करना है.

पहले शपथ ग्रहण समारोह 10 अक्टूबर को होना था, लेकिन किसी कारणवश बाद में इसकी तारीख में फेरबदल कर दिया गया। सरकार गठन की पूरी रूपरेखा निर्धारित कर ली गई है।

हरियाणा में भाजपा ने कुल 90 सीटों में से 46 सीटों पर जीत का परचम लहराया है। इस लिहाज से देखें तो पार्टी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। इसके अलावा, तीन निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसमें सावित्री जिंदल, देवेंद्र कादियान और राजेश का नाम शामिल है। इस तरह भाजपा के पक्ष में कुल 51 विधायक हो गए। जिससे पार्टी अब प्रदेश में मजबूत स्थिति में आ चुकी है। सरकार गठन में नए चेहरों को भी मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Naib Singh Sainis coronation: NDAs show of strength, Saini will take oath as CM for the second time
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: naib singh saini, nda, panchkula, bjp, pm modi, amit shah, rajnath singh, manohar lal khattar, cm nayab singh saini oath, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved