पंचकूला। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर ने जिला रेवाड़ी में हाल ही में हुई लूटपाट की घटना का कड़ा संज्ञान लिया और लापरवाही बरतने वाले चार थाना प्रमुखों (एसएचओ) को निलंबित करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में कोई भी खलल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस मुख्यालय में आयोजित बैठक में, शत्रुजीत कपूर ने प्रदेश भर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, जिला पुलिस अधीक्षकों और अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों को मजबूत करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
कपूर ने कहा कि पुलिस फील्ड में अपनी सक्रियता बढ़ानी होगी और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करनी होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधी के द्वारा घटना को अंजाम देने से पहले तथा बाद में जिस रूट का इस्तेमाल किया जाएगा, उस क्षेत्र के थाना प्रभारी और ड्यूटी पर तैनात स्टाफ की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि काम की सुपरविजन और रिपोर्टिंग व्यवस्था मजबूत की जाएगी ताकि पुलिस की कार्य प्रणाली और अधिक प्रभावी हो।
कपूर ने पुलिस की क्षमता निर्माण पर भी बल दिया और कहा कि पुलिस अधीक्षक अपने जिलों में नियमित रूप से नए आपराधिक कानूनों तथा शस्त्र संचालन के कोर्स करवाएं। इसके साथ ही, जिलों में स्वाट टीमों के रिफ्रेशर कोर्स और उनकी रिव्यु प्रक्रियाओं का संचालन किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस अधीक्षक को ज्वेलरों, बैंकों, पेट्रोल पंपों और व्यापार संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके उनकी सुरक्षा को लेकर जानकारी साझा करनी चाहिए।
साथ ही, शत्रुजीत कपूर ने फॉरेंसिक साइंस लैब की क्षमता को दोगुना करने का निर्देश दिया। अब, फॉरेंसिक लैब में भेजे गए नमूनों की जांच पहले से कहीं अधिक तेजी से की जा सकेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिलों में नई फॉरेंसिक लैब स्थापित की जा रही हैं, जिन्हें मजबूत और सुदृढ़ बनाया जाएगा ताकि नमूनों की जांच की प्रक्रिया और अधिक तेज और प्रभावी हो।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह, आईजी पर्सोनेल राज श्री, पुलिस आयुक्त पंचकूला राकेश आर्य, एआईजी प्रोविजनिंग कमलदीप गोयल, एआईजी वेलफेयर मोहित हांडा और एआईजी एडमिन हिमांशु गर्ग सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला : 6 वार में से 2 गहरे,एक्टर की टीम ने प्रशंसकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
सैफ अली खान पर हमला : जांच के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन
बतौर राष्ट्रपति बाइडेन का आखिरी संबोधन, दी सलाह- हमेशा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े रहिए
Daily Horoscope