• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विकास कार्यों की लंबी फेहरिस्त : राजपूत समाज की शौर्य गाथाओं से भरा पड़ा देश का इतिहास : ज्ञानचंद गुप्ता

Long list of development works: The history of the country is full of tales of valor of Rajput society: Gyan Chand Gupta - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने प्रदेश के खेल मंत्री संजय सिंह के साथ बरवाला में भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के लिए वोट मांगे। इस अवसर पर उन्होंने गत 10 वर्षों में बरवाला और आसपास के क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की फेहरिस्त भी जनता के सामने रखी। खेल मंत्री संजय सिंह ने कहा कि राजपूत समाज एकजुट होकर अपनी देशभक्ति का परिचय दें। आज देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सख्त जरूरत है। ऐसे में हम सभी को मिलकर उनके हाथ मजबूत करने चाहिए। चुनाव के माहौल में अनेक प्रकार के देशविरोधी तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं। हमें किसी भी प्रकार के बहकावे में नहीं आना चाहिए। ऐसे तत्व लोगों को गुमराह कर भ्रम फैलाने का कार्य करते हैं। इस दौरान विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि राजपूत समाज हमेशा से ही शौर्य और देशभक्ति का पर्याय रहा है। भारत का गौरवशाली इतिहास इस समाज की यशगाथा से भरा पड़ा है। आदर्श वीर योद्धा महाराणा प्रताप पर देश का बच्चा-बच्चा गर्व करता है। उन्होंने कहा कि महाराणा के आदर्शों को जीवंत रखने के लिए ही उन्होंने बरवाला बस स्टैंड के सामने उनके नाम पर भव्य प्रतिमा स्थापित कर चौक विकसित किया है। यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को महाराणा के आदर्शों से अवगत करवाती रहेगी।
यहां सामुदायिक केंद्र का नाम भी शहीद राजपाल राणा के नाम पर रखा गया है। भाजपा हमेशा से राजपूत समाज को विशेष सम्मान देती रही है। वहीं, बरवाला के बिजली घर से लेकर बस स्टैंड होते हुए कामी मोड़ तक सड़क को चौड़ा किया गया है। दोनों तरफ पानी निकासी के लिए नाले बनाए गए तथा बीच में डिवाइडर बनाकर लोहे की ग्रील भी लगवाई गई। रात को सड़कों का सौंदर्य बढ़ाने के लिए सुंदर लाइटें लगवाई गई हैं।
बरवाला से हंडेसरा तक 18 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का निर्माण किया गया है। 70 लाख रुपए की लागत से यहां बस स्टैण्ड का निर्माण करवाया गया। पिछले काफी वर्षों से यह बस स्टैंड एक टीन के शेड से बना हुआ था। यात्रियों को गर्मी-सर्दी और बरसात के मौसम में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। बरवाला ब्लॉक के गांव बत्तौड़ की जमीन पर 2.5 करोड़ रुपये की लागत से सब तहसील भवन का निर्माण किया गया है। इससे तहसील से जुड़े बहुत से गांवों को लाभ हुआ है। आसपास के ग्रामीणों को अपने सरकारी कामों के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा।
बरवाला के एचएसआईडीसी और औद्योगिक क्षेत्र को अग्निशमन उप-केंद्र की सौग़ात मिल चुकी है। इस पर 35 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। बाबा सुखानंद तालाब का सौंदर्यकरण करवा दिया गया है। बरवाला खण्ड के गांव बुंगा और बटवाल में पंचायती राज विभाग की ओर से ई-लाईब्रेरी का निर्माण किया गया। बुंगा में 7.08 लाख जबकि बटवाल में 8.53 लाख रुपये खर्च आए हैं। ई-लाईब्रेरी के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को गांव के भीतर ही शिक्षा का माहौल मिल सकेगा।
खण्ड के गांव भरेली और बतौड़ में स्थापित ग्राम ज्ञान केन्द्र ग्रामीणों को समय-समय पर नवीनतम जानकारी के लिए सरकार की मुख्य परियोजनाओं में से एक परियोजना है। ग्राम ज्ञान केन्द्र के निर्माण पर गांव भरेली में 27.91 लाख रुपये जबकि बतौड़ में 28 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। गांव बतौड़ में 28.85 लाख रुपये की लागत से योग एवं व्यायामशाला का निर्माण करवाया गया है। वहीं श्यामटु की योग एवं व्यायामशाला पर 28.95 लाख रुपये खर्च किए गए है।
बरवाला खण्ड के गांव खेतपुराली और कनौली में विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से इंडोर जिमों का निर्माण किया गया। रत्तेवाली में 35 लाख की लागत से बने हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाया है। नयागांव समेत अनेक गांवों में नए आंगनवाड़ी केन्द्र बनाए गए हैं। 3.50 करोड़ की लगात से बरवाला को बरसात में बाढ़ मुक्त बनाने के‍ लिए बरवाला चौंक से लेकर ओल्ड एन. एच.-73 सड़क के साथ-साथ लगभग 2 किलो‍मीटर टांगरी नदी तक पानी निकासी के लिए ड्रेन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Long list of development works: The history of the country is full of tales of valor of Rajput society: Gyan Chand Gupta
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panchkula, haryana assembly speaker, gian chand gupta, state sports minister, sanjay singh, bjp candidate, banto kataria, barwala, votes, development works, public presentation, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved