• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बेटियों के साथ-साथ महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाना जरूरी -राज्यपाल

It is necessary to make women self-reliant along with daughters - Panchkula News in Hindi

पंचकूला । हरियाणा के राज्यपाल प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी ने गुरुवार को पंचकूला के इतिहास में पहली बार आयोजित भव्य सरस मेले का परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ किया। मेले का शुभारंभ बड़े धूम-धाम एवं गर्मजोशी के साथ हुआ और मेले में काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी।
राज्यपाल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि 12 दिन तक चलने वाले सरस मेले में देश के 15 राज्यों ने भाग लिया है और अब तक लगभग 250 स्टाल भी अलाट किए हैं, जिनकी संख्या और भी बढ सकती है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरस मेले में काफी संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार, महिला स्वयं सहायता समूहों को बढावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इस मेले में महिला स्वयं सहायता समूहों ने अपने हाथों से बनाए हुए समान के स्टाल लगाए गए हैं, जिससे उनको प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार का भव्य मेला सूरजकुंड में आयोजित किया गया और 18 फरवरी को इस मेले के समापन अवसर पर स्वयं उपस्थित थे। इस मेले में 28 देशों ने भाग लिया था, जो अपने उत्पाद लेकर इस मेले में शामिल हुए। वे सभी इतने खुश थे क्योंकि प्रत्येक को चार से पांच करोड़ रूपए के अपने उत्पाद बेचने का मौका मिला। उन्होंने हरियाणा सरकार की सराहना करते हुए कहा कि मेले में आने वाले हथकरघा व बुनकरों के लिए खाने, पीने व ठररने की उचित व्यवस्था की गई थी। अपना उत्पद बेचने के लिए कोई टैक्स नहीं था।
उन्होंने कहा कि यदि दुनिया के दर्शन करने हैं तो इस प्रकार के मेले को अवश्य देखें क्योंकि इन मेलों में सभी उत्पाद होते हैं जिन्हें देख कर हम पूरी दुनिया के दर्शन कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि केवल चुनिंदा शहरों को शामिल करके हम पूरी दुनिया नहीं देख सकते। इस सरस मेले में शहरों के उत्पादों के साथ-साथ गांवों के स्वयं सहायता समूह भी शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा देश शहरों में ही नहीं अपितु गांवों, जंगला, पहाड़ों व कंधराओं में भी बसता है जो पूरे भारत का दर्शन इस मेले के माध्यम से करवाता है। उन्होंने मेले में आए शिल्पकारों को कहा कि वे सरस मेले से एकत्व का संदेश लेकर जाएं। यह मेला में राष्ट्रीय एकता एवं भाईचारे का संदेश देता है।
उन्होंने कहा कि अगर देश को आगे लेकर जाना है तो बेटियों के साथ-साथ महिलाओं को भी आत्म निर्भर बनाना जरूरी है। जो व्यक्ति दूसरों पर निर्भर होता है वह पराधीन है और पराधीनता एक अभिषाप है। पराधीन व्यक्ति स्वतंत्र कैसे हो सकता है। सरकार स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आत्म निर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के लिए बेहतर कार्य कर रही है।
राज्यपाल ने ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किये जा रहे 12 दिवसीय सरस मेले के सफल आयोजन पर उन्हें विशेष तौर पर बधाई दी और उनकी सराहना भी की। उन्होंने पंचकूला प्रशासन की विशेष तौर पर सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने सरस मेले के आयोजन को दिल की गहराईयों से आयोजित किया है और वे 12 दिन तक इसकी चिंता भी करेंगे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों की शानदान प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यक्रम के माध्यम से हरियाणा एक-हरियाणवी एक का बेहर संदेश दिया है।
इस अवसर पर अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया ने पंचकूला में आयोजित सरस मेले पर जिला वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पहली बार इस प्रकार के भव्य मेले का आयोजन किया गया है।
उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि वे मेले में आवश्य आएं और इसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने स्वयं सहायता समूह के सहायता के लिए 75 हजार करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया है और उनको दी जाने वाली राशि को भी दुगना किया है। उन्होंने आयोजकों का भी आभार प्रकट किया।

इस मौके पर पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने इस राष्ट्रीय सरस मेले में देशभर से आने वाले कारीगरों का विशेष तौर पर आभार प्रकट किया। इसके साथ-साथ उन्होंने आयोजकों का भी आभार प्रकट किया कि उन्होंने पंचकूला में सरस मेले का आयोजन किया है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का मेला हर वर्ष आयोजित किया जाना चाहिए ताकि स्वयं सहायता समूहों को इससे लाभ मिले। इस मेले के माध्यम से हथकरघा व बुनकरों को जहां अपने उत्पाद बेचने के लिए एक मार्किट का मंच मिलेगा वहीं वे एक-दूसरे के उत्पाद को देखकर भी प्रोत्साहित होंगे।
कार्यक्रम में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कृष्ण व उपायुक्त मुकुल कुमार ने भी मेले की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-It is necessary to make women self-reliant along with daughters
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: governor of haryana, prof captan singh solanki, ambala mp ratan lal kataria, up news, up hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved