पंचकुला। सेक्टर 25 स्थित सीनियर सिटीजन क्लब में विहंगम योग संस्थान और जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुपूज्य संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के करकमलों से पौधों के अस्पताल का उद्घाटन हुआ, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संत प्रवर ने मोहाली में विकसित सदाफल वाटिका को अनंत श्री सदाफल जी महाराज के पावन चरणों में समर्पित करते हुए सभी को पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान संत प्रवर ने सदाफल वाटिका में रुद्राक्ष का पौधा लगाया, जो पर्यावरण के प्रति उनके विशेष प्रेम को दर्शाता है।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ जनों को स्वर्वेद का अमृतपान कराते हुए विहंगम योग के प्रथम भूमि का उपदेश भी दिया गया, जिससे वहां मौजूद सभी लोग योगाभ्यास के माध्यम से मानसिक और शारीरिक शुद्धता की ओर अग्रसर हो सके।
विहंगम योग संस्थान ट्राइसिटी के प्रमुख अजय दुबे ने बताया कि, "हम जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के साथ मिलकर न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे, बल्कि नशामुक्ति के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाएंगे।"
फाउंडेशन के संस्थापक पर्यावरण सेवक प्रभुनाथ शाही ने पौधों के अस्पताल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस सेवा के तहत ट्राइसिटी में एक 'ट्री एम्बुलेंस' की शुरुआत की जाएगी, जो पौधों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रशिक्षित और समर्पित टीम के साथ कार्य करेगी।
संत प्रवर विज्ञानदेव जी ने जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए संस्थान और फाउंडेशन परिवार को उत्तरोत्तर उन्नति का आशीर्वाद दिया। विहंगम योग संत समाज और फाउंडेशन परिवार ने संत प्रवर को कोटिशः नमन करते हुए इस पवित्र कार्यक्रम को सफल बनाने का आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन ने न केवल पर्यावरण की चिंता को उजागर किया बल्कि नशामुक्ति के प्रति भी एक गहरी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
पूरे देश के लिए मुफ्ती परिवार बीमारी, हिंदुत्व पर टिप्पणी करने से बचें : अजय आलोक
मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि 'हिंदुत्व' एक बीमारी है : इल्तिजा मुफ्ती
Daily Horoscope