• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संत शास्त्र पढ़ना जानते हैं तो शस्त्र उठाना भी जानते हैं : डा. स्वामी विकास जी महाराज

If saints know how to read scriptures, they also know how to take up arms: Dr. Swami Vikas Ji Maharaj - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से संतों और सनातन धर्म के लोगों में रोष है। बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ पूरे भारत में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में सनातन सुरक्षा मंच की ओर से मंगलवार को शांति मार्च निकाला जाएगा। सोमवार को सनातन सुरक्षा मंच ने पंचकूला में प्रेसवार्ता कर बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा की। अग्नि अखाड़ा के महामंडेश्लवर स्वामी संपूर्णानंद महाराज ने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है वो निंदनीय है और इसे हम सहन नहीं करेंगे। डा. स्वामी विकास जी महाराज ने कहा संत शास्त्र पढ़ना जानता है तो शस्त्र उठाना भी जानता है। इस मौके पर आचार्य चिन्मय मिशन से ब्रह्मचारिणी कालिंदी चैतन्या, डॉ स्वामी विकास दास जी महाराज, महामंडलेश्वर भागवत रतन, डॉ रमणीक कृष्ण जी महाराज वृंदावन, जितेन्द्र चेयरमैन श्री गुरु रविदास मंदिर पिंजौर, संदीप बैंस प्रेसिडेंट श्री गुरु रविदास मंदिरए पिंजौर, सुखजिंदर सिंह मेंबर हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मौजूद रहे।
अग्नि अखाड़ा के महामंडेश्लवर स्वामी संपूर्णानंद महाराज ने कहा कि मंगलवार को सुबह 10 बजे शहीद मेजर संदीप सांखला मेमोरियल पार्क से उपायुक्त कार्यालय तक शांति मार्च निकालकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार से सभी लोगों में रोष है। स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज ने कहा कि जब तक सनातन सुरक्षित है पूरा विश्व सुरक्षित है। अगर हमारा धर्म ही सुरक्षित नहीं रहा तो कोई भी देश सुरक्षित रहने वाला नहीं है।
स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार को देखकर हम मौन नहीं रह सकते। बांग्लादेश में बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और धर्म को मानने वालों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत शांति चाहता है, पूरा विश्व भारत की ओर देखता है। हमारी कार्य प्रणाली और हमारी विचारधारा पूरे विश्व में शांति स्थापित करने की रही है। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी उग्रता की बात नहीं की है। उन्होंने समाज के सभी श्रेष्ठ लोगों से शांति मार्च अधिक से अधिक संख्या में आने का आग्रह किया।

स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज ने कहा कि 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना की सरकार के तख्ता पलट के तुरंत बाद सबसे पहले हिंदुओं पर हमला शुरू हुआ। जमात ने कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेकर हिन्दुओं को टारगेट करना शुरू कर दिया जो अब तक जारी है। इस्कॉन के स्वामी चिन्मय दास जी को अरेस्ट कर लिया गया। उन्होंने मोदी सरकार से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है।

डॉ स्वामी विकास जी महाराज ने कहा कि सरकार हमें बांग्लादेश जाने की इजाजत दें तो हम सेना के रूप में बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार को रोक देंगे। उन्होंने कहा कि संत शास्त्र पढ़ना जानते हैं तो शस्त्र उठाना भी जानते हैं। उन्होंने मोदी सरकार से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और घुसपैठियों को भारत से खदे़ड़ने की मांग भी की।

डॉ स्वामी विकास जी महाराज ने कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा सनातन पर प्रहार हो रहा है उस पर लगाम लगाई जाए। पूरा देश और संत समाज इस नरसंहार पर चिंता में है। उन्होंने कहा कि हमें मुसलमानों से परहेज नहीं है, हमारा उनसे विरोध है जो देश के विरोध में रहते हैं। हिन्दू समाज को एक होने की आवश्यकता है और साथ ही कट्टरपंथियों को जवाब देना भी जरूरी है।

स्वामी रमणीक जी महाराज ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों को मानवता को शर्मसार करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए। ब्रह्मचारिणी कालिंदी चैतन्या जी ने भी बांग्लादेश में हिंदुओं को टारगेट करने पर निंदा की। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म अनादि है इसका अंत नहीं है। हिन्दू धर्म विश्व शांति की बात करता है इसीलिए इसकी सुरक्षा करना अति आवश्यक है। सनातन हमें प्रत्येक प्राणी में परमात्मा को देखना सीखता है। इसलिए हम किसी के विरोध की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम जो घटनाएं हो रही है उसके विरोध में है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-If saints know how to read scriptures, they also know how to take up arms: Dr. Swami Vikas Ji Maharaj
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panchkula, bangladesh, hindu, atrocities, agni akhara, mahamandeshwar swami sampurnanand maharaj, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved