पंचकूला। कालका की विधायक लतिका शर्मा से उनके निवास स्थान पंचकूला में एचएमटी टूल मशीन यूनियन के प्रधान गुलशन शर्मा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मिला और विधायक से एचएमटी में उनका बकाया लंबित वेतन मुहैया करवाने की मांग की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुलशन शर्मा के नेतृत्व में विधायक को मिले शिष्टमंडल ने ज्ञापन सौंपा व मांग की कि मशीनों को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए वे उन्हें इसकी रिपेयर व कच्चा सामान उपलब्ध करवाने के साथ साथ मैनेजमैंट मेें कुछ खामियों को दूर किया जाए, ताकि बेहतर ढंग से मशीनों को चलाया जा सके। इसके साथ साथ विधायक को एचएमटी से एक सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को शिष्टमंडल भी मिला।
उन्होंने विधायक के समक्ष लंबित पेंशन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। एचएमटी के एक अन्य शिष्टमंडल ने भी विधायक से मुलाकात की, इन 150 व्यक्तियों का कोर्ट में मामला चल रहा है। इन्होंने विधायक से आग्रह किया कि यदि सीएमडी उनकी समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाएंगे तो वे कोर्ट से मामला वापिस ले लेंगे।
विधायक ने एचएमटी के सीएमडी गरीश को भी अपने निवास स्थान पर बुलाया और इस दिशा में विस्तार से बातचीत की। सीएमडी ने बताया कि वे स्वयं उनकी समस्याओं को लेकर अतिरिक्त प्रधान सचिव उद्योग देवेंद्र सिंह से भी मिले थे। उन्होंने विधायक को अतिरिक्त प्रधान सचिव से हुई चर्चा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सीएमडी ने विधायक को बताया कि एचएमटी की जो जमीन हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम को दी गई है, उससे मिलने वाली राशि से एचएमटी की कमियों को भी पूरा किया जाएगा। शिष्टमंडल ने सामूहिक रूप से विधायक लतिका शर्मा का विशेषतौर पर आभार प्रकट किया कि वे उनकी समस्याओं को लेकर गंभीर रहती है और इसके समाधान के हरसंभव प्रयास कर रही है। विधायक ने शिष्टमंडल को विश्वास दिलवाया कि सरकार एचएमटी को लेकर काफी गंभीर है और उनकी समस्या को भी प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाने की दिशा में हर संभ्भव प्रयास करेंगी।
भारत में निवेश करना लाभदायक : पीएम मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल की राष्ट्रपति पुतिन ने की तारीफ
हेमंत सरकार के नए मंत्रियों में राधाकृष्ण सबसे बुजुर्ग और शिल्पी नेहा तिर्की सबसे युवा चेहरा
बांग्लादेश में शेख हसीना के भाषणों पर क्यों लगा प्रतिबंध ?
Daily Horoscope