पंचकुला। स्वास्थ्य विभाग पंचकूला के सिविल सर्जन, डॉ योगेश शर्मा ने रोटरी क्लब के साथ मिलकर आज जिले में स्थित अपने क्षेत्रीय सिविल अस्पताल, सेक्टर-06, पंचकूला के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य इकाइयों से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का शुभांरभ करते हुए वहां मौजूद सभी अधिकारीयों, चिकिस्तकों व स्वास्थय कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलवाई व स्वच्छ, स्वस्थ और नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस समारोह में डॉ सतीश अग्रवाल, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं ने शिरकत की । इस राष्ट्रव्यापी अभियान की समीक्षा करते हुए डॉ योगेश शर्मा, सिविल सर्जन, पंचकूला ने बताया कि 15 सितंबर को शुरू हुआ यह अभियान गांधी जयंती तक चलेगा व इस अभियान के दौरान जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वछता अभियान के माध्यम से साफ-सफाई के संबंध में जनता को जागरूक किया जायेगा व ग्राम स्वास्थ्य स्वछता एवं पोषण समिति द्वारा ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य एवं स्वछता से सम्भंधित गतिविधियां का आयोजन किया जायेगा।
भाजपा केवल विश्व की सबसे बड़ी पार्टी ही नहीं है बल्कि भारत की सबसे फ्यूचरिस्टिक पार्टी है : पीएम मोदी
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अब सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी
Daily Horoscope