पंचकूला। एंटी करप्शन ब्यूरो (ए.सी.बी.) की फरीदाबाद टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना डबुआ के मुख्य सिपाही अनिल कुमार को 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शिकायतकर्ता धर्मेंद्र, निवासी नेहरू कॉलोनी, एन.आई.टी. फरीदाबाद, ने ए.सी.बी. को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि उनके भतीजे नीरज के खिलाफ थाना डबुआ में लड़ाई-झगड़े से संबंधित मामला दर्ज है। इस मामले की जांच कर रहे अनुसंधान अधिकारी अनिल कुमार ने नीरज की कच्ची जमानत के लिए 7,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने पहले ही आरोपी को 2,000 रुपये दे दिए थे और शेष 5,000 रुपये की मांग की जा रही थी।
ए.सी.बी. की टीम ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को रिश्वत लेते हुए गवाहों की उपस्थिति में गिरफ्तार किया। यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ अंजाम दी गई। आरोपी के खिलाफ ए.सी.बी. फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और मामले की जांच जारी है।
ए.सी.बी. ने भ्रष्टाचार के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
समय रैना के शो 'India's Got Latent' पर विवाद: गुवाहाटी पुलिस ने जजेस पर दर्ज की एफआईआर
भाजपा शासित राजस्थान और हरियाणा में दो कद्दावर मंत्रियों, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और अनिल विज को कारण बताओ नोटिस, अनुशासनहीनता का आरोप
राष्ट्रपति ने बड़े हनुमान के दरबार में टेका मत्था, अक्षयवट और सरस्वती कूप का किया दर्शन
Daily Horoscope