पंचकूला । हरियाणा के विधानसभा
अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने रविवार को सेक्टर-15 स्थित वृद्धाश्रम में
बुजुर्गों के साथ दीवाली मनाई। इस अवसर पर उन्होंने वृद्धाश्रम में रहने
वाले बुजुर्गों को मिठाई, फल व शाॅल देकर दिपावली की शुभकामनायें दी।
गुप्ता ने वृद्धजनों को दिपावली की शुभकामनायें देते हुये कहा कि वे
भगवान से प्रार्थना करते है दिपावली का त्योहार उनके जीवन में नई खुशीयां
लेकर आये। वृद्धजनों ने भी गुप्ता को दिपावली की बधाई एवं शुभकामनायें
दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुप्ता ने कहा कि पारिवारिक परिस्थितियों के कारण कई बुजुर्ग
अपने परिवार से अलग इस वृद्धाश्रम में रह रहे है। राज्य सरकार द्वारा ऐसे
वृद्धजनों को यहां सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि वे
बेहतर ढंग से जीवन व्यतीत कर सके। ऐसे बुजुर्गों की देखभाल करना सरकार का
दायित्व है और उन्हें प्रसन्नता है कि हरियाणा सरकार अपने दायित्व का
भलीभांति निर्वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 60 वर्ष
की आयु के लोगों को वृद्धसम्मान भत्ता दिया जा रहा है। गुप्ता ने
कहा कि सेक्टर-15 स्थित वृद्धाश्रम भवन के विस्तार के लिये 6.50 करोड़ रुपये
की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि इस वृद्धाश्रम में 15 नये कमरे
बनाने का प्रावधान किया गया है ताकि अन्य बुजुर्ग जो यहां रहने के इच्छुक
है, उनके रहने की समुचित व्यवस्था की जा सके। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही
भवन के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिये संबंधित अधिकारियों से बातचीत
करेंगे।
गणतंत्र दिवस समारोह : 22 लड़ाकू विमानों समेत कुल 40 विमानों ने किया फ्लाईपास्ट
76वां गणतंत्र दिवस समारोह : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर सर्किट हाउस पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर पर फहराया तिरंगा, बोले एकता के सूत्र में बांधने में सफल रहा संविधान
Daily Horoscope