• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंचकूला में गौ सेवा सम्मेलन का आयोजन, सीएम सैनी ने की शिरकत

Haryana Gau Seva Sammelan organized in Panchkula CM Saini attended - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला में सोमवार को गौ सेवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। गौ सेवा सम्मेलन में सीएम के अलावा पशुपालन एवं डेयरी मंत्री कंवरपाल गुर्जर, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुदा, ज्ञानानंद जी महाराज और गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग उपस्थित रहे।
मालूम हो कि, हरियाणा सरकार गोवंश के संरक्षण के लिए लगातार काम कर रही है। गाय को सड़कों से हटाकर गौशाला में भेजा जा रहा है। सरकार ने इसके लिए करीब 70 करोड़ रुपए का बजट रखा है। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार के पास 675 रजिस्टर्ड गौशाला हैं। करीब 50 गौशाला बिना पंजीकरण के चल रही है।

हरियाणा में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों की वजह से सड़क दुर्घटना भी होती है। शहर के बाजारों, सब्जी मंडी, फल मंडी और अन्य जगहों पर आवारा मवेशी सड़कों पर बैठे हुए नजर आते हैं। ऐसी स्थिति में सड़कों पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है।

मवेशी भी कई बार भारी वाहनों की चपेट में आ जाते हैं, जिसके कारण कई बार उनकी भी मौत हो जाती है। कई मामलों में पशुओं के मालिक उन्हें सड़कों पर आवारा छोड़ देते हैं। कोई ठिकाना नहीं मिलने पर ये पुश सड़कों पर बैठे हुए नजर आते हैं। इस समस्या को खत्म करने की दिशा में राज्य सरकार काम कर रही है।

गौ सेवा आयोग के अनुसार हिसार जिले में आवारा पशुओं की संख्या सबसे अधिक है। आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, हिसार में करीब 9,500 लावारिस पशु हैं, जो सड़कों पर घूमते हुए नजर आते हैं। आयोग ने सड़क से आवारा पशुओं को हटाने के लिए एक अभियान भी शुरू किया है। जिसके अंतर्गत सड़कों पर घूमने वाली गाय को गौशाला भेजा जा रहा है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haryana Gau Seva Sammelan organized in Panchkula CM Saini attended
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, gau seva, sammelan, organized in panchkula, cm saini, \r\n\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved