पंचकूला। हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी कल 22 फरवरी को सायं 4 बजे पंचकूला सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में सरस मेले का उद्घाटन करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे जबकि पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि 22 फरवरी से 5 मार्च तक चलने वाला यह राष्ट्रीय स्तर का सरस मेला ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सरस मेले में पारंपरिक ग्रामीण कला एवं हस्तशिल्पकारों द्वारा निर्मित उत्पादों की भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सरस मेेले में प्रवेश निशुल्क होगा।
मेले के मुख्य आकर्षण बिहार की मधुबनी पेंटिंग, आध्राप्रदेश का ग्रास वर्क, छत्तीसगढ़ की सिल्क साड़ी, जूतियां, सजावटी सामान होगा। मेले में दैनिक संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
आईटी के छापे में मिला 23 करोड़ का कोयला, कारोबारी पावर प्लांटों को सप्लाई नहीं कर रहा था
निक्की यादव हत्याकांड - दिल्ली की अदालत ने आरोपी गहलोत की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
राइट टू हेल्थ बिल के खिलाफ राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
Daily Horoscope