• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

आवारा घूमते पशुओं के मालिकों पर जुर्माना लगाएं- उपायुक्त गौरी पराशर जोशी

पंचकूला। उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने जिला सचिवालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में आवारा पशुओं से लोगों को मुक्ति दिलाने की दिशा में विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे ग्राम पंचायतों को भी आवारा पशुओं पर शिकंजा कसने के लिए प्रेरित करें और पंचायतें भी इन आवारा पशुओं के मालिकों पर जुर्माना लगाएं। उन्होंने कहा कि प्राय देखने में आया है कि पशुओं के मालिक अपने घरेलु पशुओं को रात के समय बाहर छोड़ देते हैं और प्रात: उन्हें पकड़ लेते हैं। इसके दृष्टिगत इन आवारा पशुओं से सडक़ हादसे होने की स्थिति बनी रहती है।

जोशी ने खण्ड बरवाला के गांव रिहोड़ तथा रायपुररानी में बनाई गई नंदीशालाओं की गतिविधियों के बारे में भी संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला विशाल पराशर ने बताया कि रिहोड़ में सात सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो इस नंदीशाला की व्यवस्था का प्रबंध कर रही है। उन्होंने इन नंदीशालाओं में रखे गए पशुओं के उचित ठहराव एवं खाने-पीने की व्यवस्था के बारे में भी संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकाली ली।

उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओपी सिहाग ने बताया कि गांव सुखदर्शनपुर में साढे 14 एकड़ भूमि पर 80 लाख रूपए की लागत से गउशाला का निर्माण किया जा रहा है और इस दिशा में टेंडर भी लगाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस गउशाला में एक हजार श्रमता के पशुओं को रखने की व्यवस्था होगी। इसके साथ-साथ उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण व स्वच्छता अभियान की प्रगति भी समीक्षा की। उन्होंने बताया कि झूरीवाला गांव में साढे 12 एकड़ भूमि पर 66 करोड़ रूपए की लागत से ठोस कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है और यहां पर खाद बनाने का प्लांट भी लगाया जायेगा। उपायुक्त ने इसके अतिरिक्त जमीन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Find fines on the owners of stray cattle - Deputy Commissioner Gauri Parashar Joshi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: stray cattle, deputy commissioner, gauri parashar joshi, panchkula news, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved