पंचकुला । हरियाणा
पुलिस की पहल पर ऊर्जा विभाग के सानिध्य में नेशनल बुक ट्रस्ट भारत सरकार
द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी वाहन के माध्यम से संचालित पुस्तक यात्रा आज
पंचकूला के सैक्टर-5 स्थित पंजाब नेशनल बैंक के प्रशिक्षण परिसर पहुंची।
जहां किताबों की दुनिया को सामान्य पाठकों के लिए समर्पित करते हुए सिया के
अध्यक्ष पी के दास जी ने कहा कि बच्चों और युवाओं का बौद्धिक
संर्वद्धन किताबों के पढने से ही संभव है। उन्होने कहा कि हर नागरिक को
अपने घर में किताबों की दुनिया बसानी चाहिए। घर का सबसे सुन्दर कोना वही
होता है जहां किताबों का ठिकाना होता है। उन्होने कहा कि किताबे मनुष्य को
अंधकार से प्रकाश की तरफ ले जाती है। इलैक्ट्रानिक युग में भी किताब अपने
वजूद को कम नहीं होने देगी क्योंकि किताब का कोई विकल्प नहीं होता। वो हर
समय अपनी प्रासंगिता को बनाए रखेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से
हरियाणा का समाज पुस्तकों से जुडेगा। उन्होने कहा कि अगर व्यक्ति को कोई
नशा करना है तो किताबों से दोस्ती का नशा करे। उन्होने कहा कि पुस्तक
परिक्रमा यात्रा में तकरीबन 3500 किताबें की लगभग चार लाख रूपए की बिक्री
हुई। इससे पता चलता है कि किताबों अपना वजूद कभी भी खो नही सकती।
आज
के पुस्तक पाठक संवाद का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक के जोनल मैनेजर श्री
राजेश प्रसाद की प्रेरणा से सुरिन्द्र कुमार गिरधर प्राचार्य, स्टाफ
ट्रैनिंग सैन्टर सैक्टर-5 पंचकूला के संयोजन में किया गया। इस अवसर पर
उन्होने कहा कि राजभाषा हिन्दी पखवाडे के अवसर पर किताबों का यह प्रदर्शनी
वाहन हमारे समस्त मानव संसाधन के लिए बहुत ही उपयोगी है। बैंक की मैनेजर
श्रीमती मनप्रीत ने कहा कि किताबे किसी भी सभ्यता के इतिहास से रूबरू
करवाती हैं। डिप्टी मैनेजर श्रीमती रोज़ी ने कहा कि किताबें समय के सत्य का
साक्षात्कार करवाती हैं। विदित है कि हरियाणा
पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पानीपत महोत्सव के अवसर पर
इस पुस्तक परिक्रमा यात्रा को 17 अगस्त को पानीपत से हरियाणा भ्रमण के लिए
रवाना किया था। जो करनाल, कैथल, कुरूक्षेत्र, अम्बाला से होते हुए पंचकूला
पहुँचा। आज यह पुस्तक प्रदर्शनी वाहन पंजाब नेशनल बैंक सैक्टर-5 पंचकूला से
यमुनानगर के लिए रवाना होगा। तदोपरांत यह यात्रा सोनीपत होते हुए 17
सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय ड्राइवर दिवस के दिन फरीदाबाद में समाप्त
होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिस पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता ही ड्रग्स के अवैध कारोबार में लिप्त हों, वह देश को नशा मुक्त बना सकती है क्या : अमित शाह
एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर के खिलाफ रिव्यू याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष बनना देश पर एक 'श्राप' : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope