पंचकूला। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंचकूला और कालका विधानसभा क्षेत्रों की 19 सड़क परियोजनाओं की री-कार्पेटिंग और चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं पर लगभग 56 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
डिप्टी सीएम ने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के लिए 23.26 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली छह सड़क परियोजनाओं की री-कार्पेटिंग और चौड़ीकरण की शुरुआत की। इन पर लगभग 29.42 करोड़ रुपये की लागत आएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी प्रकार, कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए 13 सड़क परियोजनाओं की री-कार्पेटिंग और चौड़ीकरण की आधारशिला रखी गई। जिनकी कुल लंबाई 31.87 किलोमीटर है। इन सड़कों का सुदृढ़ीकरण और विस्तार लगभग 25.52 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा।
इन विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन से पंचकूला और कालका दोनों विधानसभा क्षेत्रों के निवासियों को बहुत लाभ होगा। कार्यक्रम के दौरान, डिप्टी सीएम ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और उनमें से कई समस्याओं का तुरंत समाधान किया।
ईरान की भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश
आईपीएल 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को पांच विकेट से हराया
पीएम मोदी शनिवार को 51,000 से अधिक युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
Daily Horoscope