पंचकूला। नेशनल को-ऑपरेटिव एग्रीकलचर एण्ड रूरल डेवलपमेंट बैंकस फेडरेशन लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर के.के. रविन्द्रन मुम्बई से एक दिवसीय दौरे पर हरियाणा पहुंचे। उन्होंने पंचकूला स्थित हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। केंद्र सरकार की जनहित की नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एचएससीएआरडी बैंक के प्रबंध निदेशक नरेश गोयल, दिलीप यादव, राम जतन, भरत सिंह मलिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
के.के. रविन्द्रन ने बताया कि केन्द्र सरकार दीर्घकालीन ऋण ढ़ांचे के पुनरूद्धार के लिए संकल्पित है। इस दिशा में बैंकों को अधिक धन उपलब्ध करवाकर किसानों को दीर्घकालीन ऋण प्रदान कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है। सहकारी बैंकों के कम्प्यूटरीकरण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए नाबार्ड द्वारा भी एक टीम गठित की गई है। उन्होंने सहकारी बैंकों के कामकाज में विविधता पर ज़ोर दिया।
ऋण वितरण हेतु नाबार्ड से पुनर्वित्त सहायता का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों को कृषि ऋण व परम्परागत ऋणों के अलावा स्टोरेज, टूरिज्म, रूरल हाऊस व कर्मचारियों के लिए भी ऋण उपलब्ध करवाने चाहिए।
रविन्द्रन ने विल्फुल डिफॉल्टर्स की सूची सरकार को उपलब्ध करवाकर उन पर कानूनी शिकंजा कसने को कहा। उन्होंने सुझाव दिया कि हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक को फिक्सड-डिपोज़िट के माध्यम से धन राशि प्राप्त करके नए सदस्यों को अधिक से अधिक जोड़ कर वित्तीय लाभ उपलब्ध करवाया जाए।
बैंक के प्रबंध निदेशक नरेश गोयल ने भी बैंकों के सदस्यों को एक न्यूनतम राशि की एफडी करने पर ज़ोर दिया ताकि प्रत्येक सदस्य की सक्रिय सहभागिता बनी रहे। गौरतलब है कि हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक 6 जिलों में अपने सदस्यों से एफडी आमंत्रित कर रहा है। इनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, झज्जर, सिरसा, सोनीपत जिले शामिल हैं।
गोयल ने बताया कि हरियाणा सरकार इस बैंक को लगातार वित्तीय सहायता उपलब्ध करवा रही है।
अतिदेय ऋणी सदस्यों के लिए एकमुश्त निपटान योजना-2022 (ओटीएस) लागू की गई है। बैंक ऋण अदा करने वाले सदस्यों को भी 50 प्रतिशत ब्याज में छूट का प्रावधान है। इस अवसर पर बैठक में बैंक के सेक्रेटरी राजेन्द्र सिंह ढुकिया, एडिशनल सेक्रेटरी अनिल कुमार शर्मा, असिस्टेंट सेक्रेटरी कौशल भारद्वाज, प्रेमपाल, विक्रम सिंह के साथ सुरेन्द्र राठी और सतीश लाठर मौजूद थे।
नए संसद भवन का उद्घाटन भारत की लोकतांत्रिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
'जब हम सड़क पर पिट रहे थे, प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे' : साक्षी मलिक
शीर्ष पहलवानों का धरना : जंतर-मंतर पर पसरा सन्नाटा, पुलिस बोली- फिर से इकट्ठा नहीं होने देंगे
Daily Horoscope