• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सेक्टर 11 के शोरूम में आग से हुए नुकसान विधानसभाध्यक्ष ने लिया जायजा

Assembly Speaker took stock of damage caused by fire in Sector 11 showroom - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने गुरुवार को सेक्टर 11 स्थित गगन हैंडलूम एससीओ नंबर 5 का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित दुकानदार से बातचीत की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। गुप्ता ने कहा कि नुकसान के आंकलन के बाद पीड़ित की हरसंभव सहायता की जाएगी। हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड से भी वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। ताकि पीड़ित दुकानदार अपने पैरों पर दोबारा खड़े होकर अपनी आजिविका कमा सके।
गुप्ता ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाकर भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति बनाई जा सके। गुप्ता ने कहा कि यह दुखद घटना है। शोरूम के भूतल और प्रथम तल में आग लगने की वजह से काफी नुकसान हुआ हैं।
उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पीड़ित दुकानदार को जल्द से जल्द सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाए जाएं ताकि उसे शीघ्र बीमा कंपनियों से नियमानुसार मुआवजा मिल सके। राज्य सरकार दुकानदारों और व्यापारियों के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है। इस दिशा में कई कदम उठाये जा रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि मार्किट एसोसिएशन ने उनसे अनुरोध किया है कि सेक्टर 11 में शोरूम के सामने लगे अवैध बार्डस और होर्डिग्स को हटवाया जाए। गुप्ता ने कहा कि उन्होने इस संबंध में नगर निगम को उचित कारवाई करने के निर्देश दिए हैं। गगन हैंडलूम के मालिक राजीव मलिक ने बताया कि उन्हें सुबह तीन बजे शोरूम में आग लगने की सुचना मिली थी। दमकल विभाग की गाडियां लगभग सवा तीन बजे मौके पर पहुंच गई थी।
इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, तहसीलदार पुन्यदीप शर्मा, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, महामंत्री वीरेंद्र राणा, जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद और जिला कष्ट निवारण के सदस्य श्री बीबी सिंघल भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Assembly Speaker took stock of damage caused by fire in Sector 11 showroom
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: panchkula, assembly speaker, gyanchand gupta, gagan handloom, sco no 5, sector 11, arson, damage, shopkeeper, assistance, financial assistance, haryana traders welfare board, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved