• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा में सरकार नहीं जंगलराज: योगेश्वर शर्मा

Aam Aadmi Party Panchkula President Yogeshwar Sharma Comments on CM Khattar - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। आम आदमी पार्टी पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने हरियाणा में लगातार हो रही अापराधिक घटनाओं पर सरकार को घेरते हुए कहा है कि आज अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं प्रदेश में सरकार नहीं बल्कि जंगल राज है।
आज आप पंचकूला के सदसयों ने महिला सुरकशा के मुददे पर हरियाणा सरकार का पुतला फूंका और जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा ने कहा कि पिछले एक सप्ताह के भीतर रोहतक में निर्भया कांड के अलावा गुरुग्राम में नार्थ ईस्ट की छात्रा के साथ दुष्कर्म तथा बीती रात रोहतक में हुई दोहरे हत्याकांड की घटना ने कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है।

हरियाणा में गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उनका पूरा ध्यान प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बहाल रखने की बजाए अपनी कुर्सी बचाने की तरफ लगा रहता है। आज हालात यह हैं कि सरकार के विधायक तथा मंत्री मुख्यमंत्री से नाराज हैं। जिससे उनका अधिकतर समय अपनी कुर्सी बचाने में निकल जाता है।

हरियाणा सरकार ने पिछले 3 साल में बेटी बचाओ बेटी पढाओ के नाम पर लाखों करोड़ रुपए पानी की तरह बहाया और प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया की प्रदेश की बेटिया पढ़ेंगी भी और उनको बचाया भी जाएगा लेकिन पिछले 2 से 3 महीनो के घटना क्रम को देखा जाए तो पता चलता है की किस तरह प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत आये फण्ड का गलत कामो में प्रयोग किया गया और रेवाड़ी में स्कूल अपग्रेड की मांग को लेकर छात्राए और पूरा गाँव भूख हड़ताल पर बैठा है।

और कुछ दिन पहले ही सोनीपत की एक महिला का बड़ी ही बेहरमी से गैंग रैप किया गया और फिर उसे जान से मार दिया गया, और आज पुरे गुडगाँव में आतंक का माहोल है की सेक्टर 17 में PG में रहने वाली एक लड़की को कुछ अनजान लोगों ने अगवाह कर चलती गाड़ी में गैंग रैप किया और दिल्ली में किसी जगह डाल कर चले गए। योगेश्वर शर्मा ने कहा के हाल की समय में हुई सभी घटनाएँ प्रदेश सरकार के नाकारापन और प्रशाशन के ढीले रविये को दर्शाता है अगर बीजेपी के शाशन में प्रदेश में महिला सुरक्षा को ध्यान में रख कर कोई भी महतवपूर्ण कदम उठाये होते तो आज प्रदेश की बहन बेटियों को इस तरह शर्मिंदा ना होना पड़ता, प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा में पूरी तरह फ़ैल हुई है और हम अपने घरो की बहन बेटियों के साथ इस तरह की समाज को शर्मशार कर देने वाली घटनाओ को बिलकुल भी सहान नहीं किया जाएगा और साथ ही साथ उन्होंने सरकार से मांग की प्रदेश के पुलिस विभाग में खाली पड़ी रिक्तियों को जल्द से जल्द भरा जाए, ताकि आम जनता में प्रशाशन के प्रति विश्वास फिर से पैदा हो सके, और हमारी बहन बेटिया घर से बाहर निकलते वक़्त घबराए ना, उन्होंने सरकार को 3 से 4 दिन का समय देते हुए कहा की यदि प्रदेश सरकार बलात्कारियों को पकड़ने में असमर्थ होती है तो आम आदमी पार्टी पुरे प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर एक बड़ा जन आन्दोलन खड़ा करेगी।

इस मौके पर कपिल खनेजा, सुशील मेहता, विजय पैतका, सुदेश मलिक, अनीश अग्रवाल, चंदर प्रकाश, सुरिंदर राठी, जसपाल सिंह, मनप्रीत, मनना सिंह भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Aam Aadmi Party Panchkula President Yogeshwar Sharma Comments on CM Khattar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: aam aadmi party, panchkula, president, yogeshwar sharma, comments, cm khattar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved