• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मोदी सरकार के 11 साल : पंचकूला से सीएम नायब सैनी का रिपोर्ट कार्ड – विकास, विश्वास और बदलाव की दास्तान

11 years of Modi government: CM Naib Saini report card from Panchkula - a story of development, trust and change - Panchkula News in Hindi

पंचकूला। पंचकूला में मंगलवार को कुछ खास था। मंच पर मुख्यमंत्री नायब सैनी थे, हाथों में एक किताब थी – मोदी सरकार के 11 साल, और सामने बैठे पत्रकारों के चेहरों पर सवाल। लेकिन जैसे ही माइक ऑन हुआ, मुख्यमंत्री के शब्दों ने आंकड़ों से ज़्यादा एक कहानी सुनानी शुरू की – देश की उस 11 साल की कहानी, जिसने भारत की तस्वीर और तकदीर दोनों को बदला। 2014 से पहले घोटालों का देश, अब गौरव की मिसाल
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा, "2014 से पहले हम घोटालों की चर्चा सुनते थे, अब गर्व से चंद्रयान की बात करते हैं। पहले डर, परिवारवाद और क्षेत्रवाद था, आज आत्मविश्वास, राष्ट्रवाद और प्रगति है।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
मंगलयान से मिसाइल तक, भारत की उड़ान
सीएम सैनी ने चंद्रयान, मंगलयान, मिसाइल टेक्नोलॉजी और रक्षा क्षेत्र में तेज़ी से हुई प्रगति को मोदी सरकार की रणनीतिक सफलता बताया। “रक्षा निर्यात 2014 में जहां 1521 करोड़ था, वहीं अब ये 23,625 करोड़ तक पहुँच चुका है। यह मात्र आंकड़े नहीं हैं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की सच्ची पहचान हैं।”
कृषि और किसान: अब मदद हवा में नहीं, ज़मीन पर है
किसानों को लेकर मुख्यमंत्री भावुक भी दिखे। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों में तीन लाख 70 हजार करोड़ रुपए सीधे किसानों के खातों में भेजे गए हैं। "पीएम किसान योजना, कुसुम योजना और ई-नाम से लेकर MSP में हर साल बढ़ोतरी – ये सब किसानों की जेब नहीं, जिंदगी बदलने के लिए किए गए हैं।”
गांव, गरीब और घर तक पहुंची योजनाएं
15 करोड़ घरों में नल से जल, 4 करोड़ लोगों को घर, और 55 करोड़ बैंक खाते – ये सिर्फ सरकारी बयान नहीं, बल्कि हरियाणा से लेकर हिमाचल तक की आम जनता की बदलती हकीकत है। सीएम सैनी बोले, "आज गांव का बच्चा भी डिजिटल है, किसान के खेत में सोलर पंप है और गरीब का बेटा भी हवाई चप्पल में हवाई जहाज में उड़ रहा है।"
नारी शक्ति: अब सिर्फ नारा नहीं, ज़मीनी बदलाव
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के ज़रिए लिंगानुपात में सुधार से लेकर महिलाओं की संसद में भागीदारी तक – सीएम ने बताया कि "नारी शक्ति वंदन" जैसे फैसलों ने महिलाओं को केवल हक़ ही नहीं, सम्मान भी दिया है।
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार: तीनों को नई पहचान
देश में 8 नए IIM, 7 IIT और 15 AIIMS खोले गए हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत करोड़ों को मुफ्त इलाज मिला है। “पहले गरीब को बैंक में अपमान सहना पड़ता था, आज वह सम्मान से खाता खोलता है,” मुख्यमंत्री ने कहा।
हरियाणा में 24 घंटे बिजली, 2 लाख सोलर पैनल का लक्ष्य
हरियाणा की बात करें तो सीएम ने दावा किया कि राज्य में बिजली की स्थिति पहले के मुकाबले कहीं बेहतर है। “पहले सिर्फ भाषण में 24 घंटे बिजली होती थी, अब हकीकत में है।” हरियाणा में 2 लाख सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य भी रखा गया है।
G-20 से लेकर योग दिवस तक: भारत की पहचान वैश्विक मंच पर
21 जून को पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाती है। “हम विश्वगुरु बनने की ओर बढ़ रहे हैं,” मुख्यमंत्री ने विश्वास से कहा। उन्होंने कहा कि G-20 की अध्यक्षता से लेकर चाबहार पोर्ट तक, भारत की विदेश नीति ने दुनिया में भारत की आवाज़ को बुलंद किया है।
और अंत में एक वादा...
सीएम सैनी ने अपने संबोधन का समापन एक संकल्प के साथ किया – "2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है, और ये सपना अब दूर नहीं है। सबका साथ, सबका विकास, और सबका विश्वास ही हमारी राह है।”

यह प्रेस कॉन्फ्रेंस आंकड़ों की एक लंबी फेहरिस्त नहीं थी, बल्कि 11 सालों की मेहनत, फैसलों और बदलावों का एक जीवंत दस्तावेज़ था। चाहे राजनीति में विश्वास हो या योजनाओं की पहुँच – अगर सब वैसा ही है जैसा कहा गया, तो अगला दशक वाकई भारत का हो सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-11 years of Modi government: CM Naib Saini report card from Panchkula - a story of development, trust and change
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 11 years, modi government, cm naib saini, report card, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, panchkula news, panchkula news in hindi, real time panchkula city news, real time news, panchkula news khas khabar, panchkula news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved