पलवल। देश और प्रदेश में लोकसभा चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं अब सभी राजनीतिक दलों ने हरियाणा में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। उसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र शर्मा ने पलवल जिला कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मीटिंग लेकर संगठन को मजबूत करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। वहीं आप जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर रावत ने कहा की हमारा गठबंधन राहुल गांधी और इंडिया अलायन्स से है जबकि भूपेंद्र हुड्डा का गठबंधन भाजपा से तभी तो भूपेंद्र हुड्डा ने मनोहर लाल खट्टर को जिताने के लिए दिव्यांशु बुद्धिराजा जैसे नौजवान की राजनीतिक हत्या की। इस दौरान उनके साथ जिला कोषाध्यक्ष मूलचंद बडगुर्जर, वरिष्ठ नेता कर्नल राजेंद्र रावत, धर्मेंद्र हिंदुस्तानी सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आप के संगठन मंत्री राजेंद्र शर्मा ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा की पार्टी का मुख्य फोकस अब विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने पर है जिसको पार्टी पूरे प्रदेश में बहुत जल्दी पूरा करेगी। उन्होंने कहा की 30 जून को आप पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल दादरी में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगी और यह रैली हरियाणा की आज तक की सभी रेलियों के रिकॉर्ड तोड़ेगी।
इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा की केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन में हिस्सा सरकार में शामिल होने के लिए नही लिया बल्कि तानाशाह प्रधानमंत्री के अहंकार को खत्म करने के लिए लिया था जिसमें हम पूर्णतया सफल भी रहे। उन्होंने कहा की विधानसभा चुनावों में गठबंधन का फैसला तो पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल करेंगे हम सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करने लगे हुए हैं।
वहीं पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर रावत ने कहा की जो लोग कहते हैं की हरियाणा में भाजपा और कांग्रेस दो ही पार्टियों का मुकाबला है और किसी पार्टी की कोई चर्चा नहीं है उन्हें में बता दूं की हम लोग सर्वे में नहीं आते सरकार में आते हैं। साथ ही उन्होंने भाजपा के हरियाणा प्रभारी बनाए गए धर्मेंद्र प्रधान पर भी कटाक्ष किया और कहा की उन्हें हरियाणा सहित के युवाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा और हरियाणा का युवा उनका यहां कोई स्वागत नही करेगा क्योंकि NTA द्वारा ली गई नीट की परीक्षा में उन्होंने देश के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
हुड्डा के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था की हरियाणा में हम खुद अकेले चुनाव लडने में सक्षम हैं हमे किसी के गठबंधन की जरूरत नहीं है पर उन्होंने कहा की हमारा गठबंधन भूपेंद्र सिंह हुड्डा से नहीं है। राहुल गांधी और इंडिया अलायन्स से है हुड्डा कौन है हुड्डा का गठबंधन तो भाजपा के साथ है करनाल में मनोहर लाल खट्टर को जिताने के लिए उन्होंने दिव्यांशु बुद्धिराजा की राजनीतिक हत्या कर दी। यह सब कुछ उन्होंने पुत्र मोह में आकर रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा को जिताने के लिए किया।
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope