• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एचओआरसी से पलवल को मिलेगी शताब्दी रेल कनेक्टिविटीः मुख्यमंत्री

Palwal will get shatabdi rail connectivity from HORC: Chief Minister - Palwal News in Hindi

पलवल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहाकि कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर बनने से पलवल की चंडीगढ़ से सीधे कनेक्टिविटी होगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा एचओआरसी का शिलान्यास किया जा चुका है। इस परियोजना पर तेजी से कार्य चल रहा है। इसके तहत केएमपी के साथ-साथ रेल लाइन बनने से पलवल जिले को भी शताब्दी रेलगाड़ी की सुविधा मिल सकेगी।
उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत पलवल के गांव औरंगाबाद में घोषणाएं कींं। इसके तहत गांव औरंगाबाद में दो बारात घरों के लिए 50 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई। गांव में विभिन्न सड़कों के लिए 25 लाख रुपए से औरंगाबाद से मानपुर, औरंगाबाद से दीगोद सड़कें बनाई जाएंगी। औरंगाबाद से टिकरी, गोपालगढ़ और बनवाडी की सड़कों का काम भी अप्रैल के बाद शुरू कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त गांव में ई- लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी और जिला परिषद के माध्यम से स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी।
सरपंच पार्क कम व्यामशाला बनाने का प्रस्ताव भेजेंः
मुख्यमंत्री ने सरपंचों से कहा कि वह अपने- अपने गांव में पार्क कम व्यामशाला बनाने के लिए प्रस्ताव भेजें। पंचायतों के खातों में जो राशि पड़ी है, उन राशि से सीवरेज व्यवस्था ठीक की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में सीएम विंडो शुरू की थी। इसके माध्यम से लगभग 13 लाख शिकायतें आई। पिछली सरकार में शिक्षकों के तबादलों के नाम पर भ्रष्टाचार होते थे। अब आसानी से घर बैठे ट्रांसफर हो जाता है। गांवों में लोगों को उनको मालिकाना हक देने के लिए गांवों को लाल डोरा मुक्त किया। स्वामित्व योजना के तहत उन्हें मालिक बनाया। औरंगाबाद गांव में 4263 आयुष्मान कार्ड बने हैं और गांव में 5 लोगों ने आयुष्मान योजना का लाभ उठाया है।
भ्रष्टाचार रोकने के लिए हमने कदम उठाएः
उन्होंने कहाकि भ्रष्टाचार रोकने के लिए हमने कदम उठाए हैं। पहले नौकरी के लिए मोटी राशि देकर नौकरी ली जाती थी। लेकिन, प्रधानमंत्री ने केंद्र में और हमने राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया है। लोगों को अब मैरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। औरंगाबाद में 71 नौकरियां लगी हैं।
स्वागत गीत गाने वाली 15 महिलाओं को दिए 500 - 500 रुपएः
मुख्यमंत्री के सम्मान में स्वागत गीत गाने वाली 15 महिलाओं को 500- 500 रुपए देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत महिलाओं ने लोकगीत और ढोल नगाड़ों से किया। औरंगाबाद, मित्रोल और गोपालगढ़ की सरदारी ने मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर तथा गदा देकर भी स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक जगदीश नैयर, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Palwal will get shatabdi rail connectivity from HORC: Chief Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: palwal, horc, cm manohar lal, haryana, haryana politics, amit arya, jawahar yadav, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, palwal news, palwal news in hindi, real time palwal city news, real time news, palwal news khas khabar, palwal news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved