पलवल। विधायक दीपक मंगला ने शनिवार को डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से 5 गलियों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। दीपक मंगला ने बताया कि वार्ड नंबर वार्ड नंबर 31, वार्ड नंबर 20, वार्ड नंबर 25, वार्ड नंबर 12 तथा वार्ड नंबर 21 में गलियों का निर्माण कराया शुरू कर दिया गया है।
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि इन सभी गलियों को नगर परिषद की ओर से बनाया जाएगा और यह सभी गलियां बरसात के मौसम से पूर्व बनाकर जनता को समर्पित कर जाएँगी। इन सभी गलियों के बनने से यहां के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विधायक दीपक मंगला ने कहा की गलियों में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि पलवल विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पलवल क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया जाएगा।
विधायक दीपक मंगला ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में सभी विकास कार्य तेज गति के साथ पूर्ण करवाए जा रहे।
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
पूरे देश के लिए मुफ्ती परिवार बीमारी, हिंदुत्व पर टिप्पणी करने से बचें : अजय आलोक
मैं डंके की चोट पर कहती हूं कि 'हिंदुत्व' एक बीमारी है : इल्तिजा मुफ्ती
Daily Horoscope