पलवल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि पलवल जिले के गांव मण्डकौला, बहीन, हथीन, समेत 5 गांवों में लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। इसके अलावा, गांव में सवा करोड़ रुपए की लागत से खरीद केंद्र बनाने को भी मंजूरी दी गई। इस वित्त वर्ष के लिए मण्डकौला गांव को 3.6 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जन संवाद कार्यक्रम में मनोहर लाल ने कहा कि मण्डकौला गांव से 6 किलोमीटर की सड़क को भी मंजूर किया है। धतीर-मण्डकौला गांव के बीच 3.5 किलोमीटर की सड़क के लिए 3.2 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। आसपास के इलाके के 10 महाग्राम में सीवरेज व्यवस्था और तालाब का सुधारीकरण करवाया जाएगा। गांव के सीएचसी सेंटर के अपग्रेडेशन और पीडब्ल्यूडी भवन का निर्माण कार्य जारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे, यही सरकार का लक्ष्य है। लोगों से प्रत्यक्ष मिलकर धरातल पर किए जा रहे कार्यों का पता लगाया जा सके। इसी हेतु को पूरा करने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम शुरू किया है। उन्होंने कहा कि जिला पलवल में जनसंवाद का कार्यक्रम 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान 15 गांव में जाकर लोगों से प्रत्यक्ष रूप से संवाद होगा।
मुख्यमंत्री ने कहाकि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने कहा था कि केंद्र सरकार विकास कार्यों के लिए यदि एक रुपए भेजती है तो यह पैसा नीचे आते आते 15 पैसे रह जाता है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा का पूरा पैसा विकास कार्यों पर खर्च हो, ऐसी व्यवस्था बनाई है। इस मौके पर विधायक प्रवीण डागर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कनाडा में भारतीय राजनयिक मिशनों के बाहर खालिस्तानी समर्थक विरोध-प्रदर्शन
पीएम मोदी ने कहा, केंद्र ने पिछले नौ साल में मिशन मोड में योजनाएं लागू की हैं
निज्जर की हत्या पर ट्रूडो के आरोपों से अमेरिका को 'गहरी चिंता'
Daily Horoscope