पलवल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा पहला राज्य है जो किसानों के हित में 14 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कर रहा है। शेष फसलों की खरीद भावान्तर भरपाई योजना से की जा रही है। उन्होंने हाल ही में हुई बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का मुआवजा किसानों को मई तक दिए जाने का विश्वास दिलाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री शुक्रवार को होडल में माता सती सरोवर तट पर लोगों से जन संवाद में रूबरू हो रहे थे। इससे पहले विधायक जगदीश नायर समेत कई लोगों ने मुख्यमंत्री का पगड़ी बांधकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार हर सुख-दुख में लोगों के साथ खड़ी है। आधारभूत ढांचागत विकास के साथ आमजन को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ लोगों को प्रदान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने होडल नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को राहत देते हुए संबंधित सफाई कर्मचारियों की लंबित सैलरी 75 फीसदी तुरंत रिलीज़ करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि करीब 60 हजार की आबादी वाले इस शहर में अब तक 12 हजार 833 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए हैं। उनमें से अब तक 128 लोगों ने करीब 26 लाख रुपए का इलाज मुफ्त करवाया है। परिवार पहचान पत्र के तहत होडल में 1160 नए राशन कार्ड बनाए गए हैं। जबकि पूर्व में 5500 राशन कार्ड बने हुए थे।
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से अब 60 साल से अधिक आयु होने पर अपने आप ही बुजुर्गों की पेंशन बन रही है जिसके तहत होडल में अब तक 44 बुजुर्गों की पेंशन अपने आप ही बन गई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने बुजुर्ग दम्पति की वार्षिक आय की लिमिट को 2 लाख रुपए से बढ़कर 3 लाख रुपए तक कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है। पारदर्शिता के साथ काम किया जा रहा है। योग्य युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। पलवल में मौजूदा सरकार में 2866 युवाओं को रोजगार दिए हैं। इनमें से 97 नौकरी अकेले होडल के युवाओं को मिली है।
होडल मंडी के लिए ढाई करोड़ रुपए देते हुए निर्माण कार्य शुरू करने की घोषणा की। होडल हल्के के लिए 200 करोड़ रुपए की योजनाओं से पेयजल समस्या का समाधान होगा। उन्होंने सड़क तंत्र सहित अन्य विभिन्न विकास योजनाओं के लिए निर्धारित एस्टिमेट अनुसार कार्य मंजूरी की घोषणा की।
उन्होंने होडल में नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए नेशनल हाइवे पर जगह चिन्हित करते हुए जल्द बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने होडल में श्रीकृष्ण चौबीसी गौशाला में सहयोग के लिए 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा इस क्षेत्र की चौपालों व धर्मशालाओं के लिए रिपेयर कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope