• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सरकार गांव में जनसंख्या के आधार पर देगी ग्रांट, पीपीपी अवश्य बनवाएंः मनोहर लाल

Government will give grant on the basis of population in the village, PPP must be made: Manohar Lal - Palwal News in Hindi

पलवल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार अब गांवों को जनसंख्या के आधार पर विकास कार्यों के लिए ग्रांट देगी। इसलिए सभी लोग परिवार पहचान कार्ड (पीपीपी) जरूर बनवाएं। प्रदेश में जिस परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है, उन गरीब परिवारों को हर प्रकार की योजनाओं का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से दिया जा रहा है। उन्होंने पलवल के ग्रामीण क्षेत्र बागपुर में जन संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच बैठकर गांवों में किए गए कार्यों की जानकारी ली। ग्रामीणों की मांग पर बागपुर के 5वीं कक्षा तक के कन्या विद्यालय को 8वीं कक्षा तक करने की भी घोषणा की। इसके अलावा, सोरडा की सड़क के लिए 4.15 करोड़ रुपए, बागपुर की सड़कों के लिए 2.10 करोड़ रुपए की मंजूरी प्रदान की। उन्होंने कहा कि सरकार ने बस क्यू शेल्टर बनाने और रखरखाव का कार्य अब जिला परिषद को सौंपा हैं। इस गांव के बस क्यू शेल्टर का निर्माण भी जिला परिषद करेगी।
उन्होंने कहा कि बागपुर होते हुए पलवल से बल्लभगढ़ के लिए 2 नई बसें चलाई जाएंगी। इसके अलावा लड़कियों के लिए अलग से बस की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, गांव की फिरनी को भी पक्का किया जाएगा। गाँव की अनुसूचित जाति चौपाल का नवीनीकरण किया जाएगा।
गांव में दो सेल्फ हेल्प ग्रुप बनवाने के दिए आदेशः
जनसंवाद के दौरान एक महिला द्वारा गांव की महिलाओं के लिए रोजगार की मांग पर मुख्यमंत्री ने गांव में दो सेल्फ हेल्प ग्रुप बनवाने के आदेश दिए। सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से सरकार महिलाओं को रोजगार चलाने के लिए बिना ब्याज के लोन उपलब्ध करवा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में जनसंख्या को देखते हुए आयुष्मान कार्ड कम बने हैं। इसके लिए उन्होंने जिला उपायुक्त को जांच करके शेष लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बागपुर गांव में 1328 लोगों के नए राशन कार्ड बनाए गए हैं। इस गांव में 1772 आयुष्मान कार्ड बने हैं। गांव के 6 परिवारों को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया है। 1657 किसान परिवारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रतिवर्ष 6000 रुपए दिए जाते हैं। बिजली आपूर्ति के लिए बड़े पावर हाउस का निर्माण किया है।कच्ची गलियों को पक्का करने व आसपास के क्षेत्र की सड़कों को चौड़ा करने व मरम्मत करने के कार्यों को मंजूरी दे दी गई है।
पंचायतों में महिलाओं को दिया 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्वः
मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। सभी पंचायत प्रतिनिधि पढ़े-लिखे चुने गए हैं। पिछले 8 वर्षों में सरकार ने जनहित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। जिनके तहत पलवल जिले में भगवान विश्वकर्मा के नाम पर कौशल विश्वविद्यालय शुरू किया है। इस मौके पर पलवल के विधायक दीपक मंगला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government will give grant on the basis of population in the village, PPP must be made: Manohar Lal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ppp, cm manohar lal, palwal, haryana, mla deepak mangla, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, palwal news, palwal news in hindi, real time palwal city news, real time news, palwal news khas khabar, palwal news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved