पलवल। हीट वेब को लेकर नागरिक अस्पताल पलवल में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हीट वेब को लेकर स्वास्थ्य विभाग पलवल द्वारा एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि भीषण गर्मी के चलते तापमान लगातार बढ़ रहा है। चिलचिलाती गर्मी में घरों से बाहर निकलते समय विशेष ख्याल रखें नहीं तो आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उप सिविल सर्जन डॉ. अजय माम ने बताया कि हीट वेब लगातार चल रही है। पिछले 10 दिनों के दौरान तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते लोगों को डिहाइड्रेशन की शिकायत हो रही है। डिहाइड्रेशन की शिकायत लेकर डॉक्टरों के पास भी पहुंच रहे हैं। बढ़ते तापमान और हीट वेव और हीट स्ट्रोक को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में लोगों से पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और दोपहर में घर, दफ्तर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि हीट वेव को लेकर सरकारी अस्पताल में पुख्ता इंतजाम किए गए है। उन्होंने कहा कि हीट वेव से बचने के लिए जरूरी है कि लोग सावधानी बरतें। गर्मी में पुरानी बीमारियों के मरीजों को भी सावधानी बरतनी चाहिए।
लोकसभा में अखिलेश यादव बोले, 'संभल में भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ'
केंद्र ने राज्यों को विशेष सहायता के रूप में 50,571 करोड़ रुपये किए जारी
यूक्रेन के साथ अमेरिका, वाशिंगटन की कीव को 725 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने की घोषणा
Daily Horoscope