पलवल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पलवल के गांव बहीन में ग्रामीणों की मांग पर गांव के 33 केवी सब स्टेशन को अपग्रेड करके 66 केवी का बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांव में लड़कियों के कॉलेज की जमीन के लिए मानपुर और बहीन की पंचायतें नए सिरे से प्रस्ताव पास करके भेजें। यहां कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जन संवाद कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने दादा कान्हा रावत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की सामूहिक समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और अविलंब समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मनोहर लाल ने कहा कि गांवों में पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार सार्थक कदम बढ़ा रही है। गांव में बिजली की समस्या का शत प्रतिशत समाधान किया जा रहा है, जिसके लिए फीडरों की क्षमता बढाई जा रही है। आज लगभग 5600 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि पहले लाइन लॉस 34 प्रतिशत था, जो अब घटकर 13 प्रतिशत रह गया है।
मुख्यमंत्री ने गांव बहीन के आंगनवाड़ी केंद्रों में राशन संबंधी मिली शिकायतों के लिए अतिरिक्त उपायुक्त को जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहाकि आंगनवाड़ियों में कितना राशन आता है और उसके वितरण का क्या तरीका है इसकी बारीकी से जांच की जाए।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की 5 सड़कों के निर्माण को लेकर जल्द ही टेंडर किए जाएंगे, जिनमें अलीमेव गांव से बहीन, बहीन से उदयपुर मंगोरी, मालपुर से औरंगाबाद, बहीन से मालपुर आदि सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा की पिछले साढ़े आठ साल से प्रदेश सरकार आमजन की सेवा कर रही है। सरकार का प्रयास है कि लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से मिले, इसके लिए हर क्षेत्र में पारदर्शिता से विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है।
मनुष्य जीवन में गौ सेवा सर्वोपरिः
मुख्यमंत्री ने बहीन में दादा कान्हा गौशाला का दौरा किया। उन्होंने आमजन के लिए गौसेवा को सर्वोपरि बताया। उन्होंने कहा कि गो-सेवा से बड़ी कोई दूसरी सेवा नहीं है। हमें अपनी नेक कमाई में से कुछ हिस्सा निकालकर गो सेवा के लिए अवश्य दान करना चाहिए। गौशालाओं के लिए दान देने से कभी धन नहीं घटता, बल्कि घर में समृद्धि आती है। इस अवसर पर हथीन के विधायक प्रवीन डागर, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कनाडा में भारतीय राजनयिक मिशनों के बाहर खालिस्तानी समर्थक विरोध-प्रदर्शन
आने वाले त्यौहारों को देखते हुए लाभार्थियों को मिलेंगे डबल अन्नपूर्णा किट : अशोक गहलोत
खड़गे ने बेरोजगारी पर भाजपा की आलोचना की, कहा - युवाओं को वर्षों से धोखा दिया जा रहा है
Daily Horoscope