पलवल। युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता, खेल, कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने सोमवार को पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों के समग्र विकास पर जोर दिया। मंत्री गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्यरत है, जिनसे बच्चों को हर क्षेत्र में सक्षम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया और जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी का बोध भी होना आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को समाज निर्माण में भागीदार बनाने और उन्हें प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद की सराहना करते हुए बताया कि परिषद बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने और उन्हें सशक्त बनाने का कार्य कर रही है। पलवल के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिले का मान बढ़ाया है, जो प्रेरणादायक है।
गौरव गौतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना करते हुए कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना है। उन्होंने विश्वास जताया कि तब तक भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में शीर्ष स्थान पर होगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope