पलवल। नीट एग्जाम में हुई कथित धांधली को लेकर आम आदमी पार्टी की जिला इकाई द्वारा आज पलवल के बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा ने देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है जिसके चलते देश का युवा आक्रोशित है। उन्होंने कहा की अगर इस धांधली की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी और चाहे कोई संघर्ष करना पड़े युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
जिलाध्यक्ष चंदरशेखर रावत ने कहा कि भाजपा ने NTA जो नीट की परीक्षा आयोजित करता है उसका दुरूपयोग कर डॉक्टर बनने का सपने देखने वाले युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर दिया। चंदरशेखर रावत ने कहा कि NTA ने देश के बच्चों के सपने और भविष्य के साथ धोखा किया है लेकिन केंद्र सरकार चुप्पी साधे इस धांधली को छुपाने की कोशिश कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में केंद्र सरकार को स्वतंत्र जांच करने की आवश्यकता है। लेकिन, उन्हें नहीं लगता की स्वतंत्र जाँच होगी। आम आदमी पार्टी डॉक्टर बनने का सपना देख रहे देश के युवाओं के साथ है। चाहे हमे कोई क़ुरबानी देनी पड़े। हम युवाओं के न्याय के लिए लड़ेंगे आंदोलन करेंगे। सरकारी अधिकारियों, विधायकों, मंत्रियों के घरों और दफ्तरों का घेराव करेंगे।
उन्होंने कहाकि इस लड़ाई के लिए हम युवाओं से समर्थन की अपील भी करते है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
वहीँ पार्टी पदाधिकारी धर्मेंद्र हिंदुस्तानी ने कहा कि जिस दिन से मोदी सरकार बनी है देश के युवाओं के साथ धोखे पर धोखा किए जा रहे हैं यह सरकार युवा विरोधी है। इन्होने 2014 में कहा था कि हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार दिए जाएंगे। लेकिन, सरकार में आने के बाद उन्हें पकोड़े तलने की बात कहकर उनके साथ धोखा किया।
उन्होंने कहा कि अब जो घोटाला नीट के एग्जाम में हुआ है आप पार्टी उसकी जाँच की मांग करती है। लेकिन, सरकार और शिक्षा मंत्री की तरफ से जांच के नाम पर एक शब्द नहीं कहा। इससे पहले भी अग्निवीर के नाम पर युवाओं के साथ धोखा किया। लेकिन यह सरकार केवल ईडी और सीबीआई का दुरूपयोग कर विरोधियों को जेल में बंद करना जानती है।
लोकसभा में बोले जयशंकर : LAC पर हालात सामान्य, चीन के साथ द्विपक्षीय वार्ता जारी
लोकसभा में अखिलेश यादव बोले, 'संभल में भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ'
यूक्रेन के साथ अमेरिका, वाशिंगटन की कीव को 725 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने की घोषणा
Daily Horoscope